Khabarwala 24 News Hapur: Hapur रोटरी क्लब हापुड़ मेन एवं आरोग्य अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे रोड पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डाक्टर यशवीर सिंह एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने किया।
चिकित्सका के क्षेत्र में योगी सरकार कर रही काम (Hapur)
इस अवसर पर डा. यशवीर सिंह ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में योगी सरकार ने निरंतर काम किया है । जिसका लाभ समाज के सभी वर्ग एवं वंचित वर्ग को विशेष रूप से मिला है । प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने क्लब द्वारा सामाजिक कार्य में सहभागिता की प्रशंसा की उन्होंने मोदी व योगी की कार्यों के बारे में भी सभी को अवगत कराया ।
सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच (Hapur)
शिविर में सैकड़ो लोगों की स्वास्थ्य जांच, ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की स्वास्थ्य जांच की गई । क्लब के अध्यक्ष डॉ पराग शर्मा ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के तरीकों के बारे में बताया । क्लब सचिव प्रदीप त्यागी ने रोटरी द्वारा स्थापित सामाजिक कार्य में इसी प्रकार के चिकित्सा शिविर का आयोजन करने की संकल्प को दोहराया ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर डा. विपिन गुप्ता, योगेंद्र चौधरी, अभिषेक शर्मा, नितिन शर्मा, अमन गर्ग, नितिन गोयल, डा. पायल गुप्ता, ब्रिजेश कुमार बिरजू आदि मौजूद थे।