Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने स्थानीय निकाय के निदेशक डा.नितिन बंसल को पत्र भेजा है। जिसमें भीषण गर्मी में सफाईकर्मियों की ड्यूटी सुबह पांच से दस बजे तक लगाने के लिए कहा गया है। वाल्मीकि ने बताया कि भीषण गर्मी में सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य खराब न हो इसे ध्यान में रखते हुए इस संबंध में आदेश जारी किए जाएं।
सभी विभागों को जारी किए जाएं आदेश (Hapur)
वाल्मीकि ने पत्र में निदेशक को बताया गया कि देश के मौसम विभाग द्वारा दैनिक समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल के माध्यम से जन सूचना जारी की जा रही है कि आगामी दिनों देश के सभी राज्यों में भीषण गर्मी / ताप का प्रकोप रहेगा। इसलिए अनुरोध है कि उपरोक्त कारण को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई की एक पारी सुबह पांच बजे से दस बजे तक निर्धारित किए जाने के संबंध में सभी नगर निकाय, नगर पंचायतों एवं पंचायती राज में अतिशीघ्र विभागीय निर्देश जारी करने का कष्ट करेंगे।
नगर विकास मंत्री से भी करेंगे वार्ता (Hapur)
उन्होंने कहा कि सुबह की पाली में कार्य करने से गर्मी के कारण किसी कर्मचारी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा और उन्हें राहत मिल सकेगी। इस लिए जल्द से जल्द इस संबंध में आदेश जारी करें ताकि लाखों सफाई कर्मचारियों को राहत मिल सके। वाल्मीकि ने बताया कि इस संबंध में वह जल्द नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा से भी वार्ता करेंगे।