Khabarwala24 News Hapur : Hapur हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी की अध्यक्षता मे किया गया जिसमें नव नियुक्त औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी का स्वागत व निवर्तमान औषधि निरीक्षक श्रीमति उर्मिला अग्रवाल अब सहायक आयुक्त (औषधि) का विदाई समारोह आयोजित किया गया । जिसमें केमिस्टो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर, घौलाना, पिलखुवा, कुचेसर चौपला, सिंभावली, बाबूगढ़ छावनी से बड़ी संख्या में दवा विक्रेता मौजूद रहे।
पोर्टल में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया (Hapur)
स्वागत समारोह में हापुड़ और जिले से आए दवा विक्रेताओं ने व्यापार और पोर्टल में आ रही दिक्कतों से अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर नव नियुक्त औषधि निरीक्षक ने संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द उनके समाधान का भरोसा दिलाया साथ ही उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से मानव जीवन की रक्षार्थ हेतु नियमनुसार कार्य करने को कहा और कहा कि किसी भी दवा विक्रेता को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी कोई भी समस्या आने पर उनसे किसी भी समय कार्यालय में सीधे संपर्क कर सकते हैं सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। सहायक आयुक्त औषधि उर्मिला अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को सभी सदस्यों से साझा करते हुए सभी का धन्यवाद दिया तत्पश्चात उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं ने अपने दोनों अधिकारियों को फूल माला पहनाकर बुके, शाल व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया।बैठक का संचालन महामंत्री विकास गर्ग ने किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में संजय त्यागी, संजय अग्रवाल, साधु सिंह, अनिल कुमार अग्रवाल, विनीत जिंदल, दीपक त्यागी, अरूण भारद्वाज, गौरव गर्ग, अरूण गोयल, अमित शर्मा, राजन अग्रवाल, अजय सोढ़ा, प्रवीण त्यागी, संजीव कुमार, नीरज डाबरा, रामबीर सैनी, कुलदीप कुमार, धर्मवीर चौहान, अनुराग गर्ग, मनोज गोयल, सुशील शर्मा, विकास चुग, बॉबी त्यागी, संजीव कुमार, मानव सचदेवा, अनिल रुहेला, अमित गोयल, लईक अहमद, राजीव डंग, अरूण सचदेवा, सुशील शर्मा, राजू जैन, पवन कुमार, इकबाल सिंह, राजीव गुडलक, कमल चुग, निखिल गुप्ता, मनोज जैन, अश्वनी वर्मा, अरूण चौधरी, पवन गोयल, नवीन जैन, पवन पाल, सौरभ अग्रवाल, हरिओम चुग, संजय जैन, विकास त्यागी, अनिल कुमार, नौशाद अली आदि उपस्थित रहे।