Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Hapur Crime News पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी लोगों में जान जोखिम में डालकर रील बनाने का शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीड़िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कार का सनरूफ खोलकर दो युवक वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो रेलवे रोड का बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक कार का सनरूफ खोलकर गाड़ी से बाहर निकलकर सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में बीच सड़क पर कार की छत से निकलकर मोबाइल द्वारा वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी कार के पीछे चल रहे वाहन कार के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इस कार के पीछे जाम में फंसे लोगों द्वारा ही बनाया गया है ।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur Crime News)
इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, वीडियो मिलने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।