Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur : कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक पर तीन युवकों पर बैठकर जाते समय फोटो वायरल हो गया। आरोपी युवक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। मामला जब पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस ने दो हजार रुपये का चालान काट दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
जानकारी के अनुसार तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बिना हेलमेट बाइक चलाने व तीन लोगों की सवारी करने का फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाला फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। यह मामला जब पुलिस के संज्ञान में आता तो पुलिस ने दो हजार रुपये का चालान काटा।
पुलिस ने लोगों से की अपील (Hapur Crime News )
पुलिस का कहना है कि यातयात नियम का पालन करना सबकी जिम्मेदारी है। किसी भी व्यक्ति को नियम के विपरीत आचरण करने की छूट नहीं दी जा सकती है। इसके साथ ही हापुड़ पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि एेसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।