Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जनपद के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखैड़ा में एक छह साल की बच्ची की हत्या कर शव खंडहर में फेंक दिया गया। बच्ची रविवार की शाम को घर के बाहर से खेलते समय संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
जानकारी के अनुसार ग्राम जखैड़ा निवासी राजीव तोमर टैंकर पर चालक है। उनकी छह वर्षीय बेटी रविवार शाम करीब चार बजे घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गई। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। रात में परिजन ने ग्रामीणों के साथ दोबारा बच्ची की तलाश की तो घर से करीब बीस मीटर की दूरी पर स्थित एक खंडहर में बच्ची का शव मिला। शव मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur Crime News)
बताया गया कि राजीव तोमर के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। बेटी एकेजी की छात्रा था। राजीव अपनी ड्यूटी पर गया था और उसकी पत्नी घर के कामकाज में व्यस्त थी। शव मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम, थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फाॅरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
जल्द किया जाएगा वारदात का पर्दाफाश (Hapur Crime News)
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि एक बच्ची का शव उसके घर के पास स्थित खंडर से बरामद हुआ है। मौके से यह प्रतीत होता है उसके साथ मारपीट कर मारकर उसे फेंका गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।