Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने आॅन लाइन जुआघर/कैसीनो का भंडाफोड़ करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.14 लाख रुपये बरामद किए हैं। मुख्य अभियुक्त क्यूआर कोड के लिंक पर ऑनलाइन पेमेन्ट करके भी जुआ और सट्टा खिलाकर आर्थिक लाभ कमाता है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी/सट्टेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा जुआघर/कैसीनो का भंडाफोड़ करते हुए 17 अभियुक्तों को राजेन्द्र उर्फ राय के मकान मुजफ्फपुरा मीनाक्षी रोड से गिरफ्तार किया है।
क्या बोले एसपी (Hapur Crime News)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि थाना हापुड़ नगर मीनाक्षी रोड पर एक जुआं घर चल रहा है। पुलिस ने पहले भी रैकी की लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन अंत में हापुड़ नगर पुलिस द्वारा जुआघर/कैसीनो का भंडाफोड़ किया है। यहां से 17 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस घर की खास बात यह थी कि जब पुलिस टीम वहां छापा मारने पहुंची तो वहां वहां छोटे छोटे रास्ते बने हैं जिस पर लोग अलग अलग कमरों में छिपे हुए थे। एेसे चोर रास्ते में छिपे 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी राजेंद्र पर पहले से ही 5-6 मुकदमें दर्ज हैं।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मोहल्ला मुजफ्फरपुरा मीनाक्षी रोड निवासी राजेन्द्र उर्फ राय , ग्राम दादरी निवासी शक्ति सिंह मोहल्ला शास्त्री नगर मीनाक्षी रोड निवासी शोभित, मेरठ निवासी वेदप्रकाश, कमल, महेन्द्र, भविष्य, मोहल्ला सफियान हापुड़ निवासी नासिर, ग्राम कैसी निवासी कुलदीप, सुभाष नगर निवासी मदन लाल, ग्राम खड़खड़ी निवासीओमप्रकाश, सिकंदर गेट निवासी आबिद हसन, कासमपुरा निवासी रिंकू, जसरूपनगर निवासी भोला शंकर उर्फ लक्की, श्रीनगर देवलोक कालोनी निवासी मुकेश कुमार, बाबूगढ़ छावनी निवासी संजीत कुमार, ग्राम सैदपुर थाना बीबीनगर निवासी ईश्वर सिंह हैं।
यह किया गया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,14,895 रुपये, 18 मोबाईल फोन, 05 कैलकुलेटर, 01 लैपटप व चार्जर, 74 रशीद बुक, 28 रजिस्टर बरामद किए हैं।