Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News दुकानदारों से कलेक्शन कर लौट रहे चावल व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा के बल पर 87 हजार रुपये लूट लिए। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
नगर में मेरठ रोड पर जवाहर गंज मंडी में रहने वाले अंकित ने बताया कि वह चावल का थोक व्यापार करते हैं। रविवार को वह स्कूटी से किठौर क्षेत्र में दुकानदारों के कलेक्शन के लिए गए हुए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान गांव पौपाई हिरनपुरा के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और उनको रोक लिया। अंकित के पास मौजूद रुपयों से भरे बैग को मांगने लगे। अंकित ने इसका विरोध किया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर बैग छीन लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur Crime News)
पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।