CLOSE AD

Hapur चमरी कट को किया बंद, जिला मुख्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला चमरी के मुख्य मार्ग के सामने कट बंद किए जाने के विरोध में मोहल्लेवासियों का प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहां जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कट खुलवाने की मांग की गई। मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस कट के बंद होने से बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कट को जल्द से जल्द खुलवाया जाए।

संपर्क मार्ग के रूप में भी करता है कार्य (Hapur)

ज्ञापन में बताया गया कि 5 मई को पुलिस द्वारा दिल्ली रोड पर ग्राम चमरी के मुख्य मार्ग के सामने कट को बंद कर दिया गया। मोहल्ला चमरी व अर्जुन नगर मोहल्ले के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कट है, जिसका इस्तेमाल रोज हजारों लोगों द्वारा किया जाता रहा है, इसके साथ साथ यह कट आसपास के ग्राम सबली व नगर के मोदीनगर रोड अथवा मेरठ रोड के आसपास के मोहल्लेवासियों के लिए यह एक संपर्क मार्ग के रूप में भी कार्य करता है।

व्यापारिक गतिविधियों पर पड़ रहा असर (Hapur)

ज्ञापन में बताया गया कि इसके अलावा व्यापारिक गतिविधिओं के लिहाज से भी यह कट महत्वपूर्ण साबित होता है।दिल्ली रोड पर अनेकों कारखाने व व्यापारिक प्रतिष्ठान है। जिनमें रोजाना सैकड़ों ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, टेम्पो आदि व्यापारिक गतिविधिओं के चालते इस कट का इस्तेमाल करते हैं, इसके बंद होने से सभी ट्रक आदि को रामलीला मैदान के सामने तक जाना पड़ेगा जहा नो एंट्री के चलते जुर्माना भुगतना पड़ेगा व नगर कि यातायात व्यवस्था में भी सेंध लगता है।

जल्द खुलवाया जाए कट (Hapur)

इस कट के बंद होने सेव्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई है। वहीं इस काट के बंद होने से एसएसवी कॉलेज के सामने कट पा अत्याधिक दबाव पड़ेगा । जिससे कि छात्राओं व अन्य के लिए परेशानी खड़ी होगी। सुरक्षा कि दृष्टि से भी यह अनुचित होगा।उन्होंने अनुरोध किया कि जल्द से जल्द कट को खुलवाया जाए ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर सभासद विजय सिंह, रतन प्रकाश त्यागी, हरि प्रकाश त्यागी, गौरव त्यागी, आरिफ, ऋषिपाल, मित्तल सिंह, विजेंद्र कुमार, पप्पू, जयकाश, फुरकान, शफीक, सरफराज, मंगल, रामकला, अजीत सिंह, गफ्फार आदि मौजूद थे।

Hapur चमरी कट को किया बंद, जिला मुख्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी Hapur चमरी कट को किया बंद, जिला मुख्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी Hapur चमरी कट को किया बंद, जिला मुख्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी Hapur चमरी कट को किया बंद, जिला मुख्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी Hapur चमरी कट को किया बंद, जिला मुख्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी Hapur चमरी कट को किया बंद, जिला मुख्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी Hapur चमरी कट को किया बंद, जिला मुख्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी Hapur चमरी कट को किया बंद, जिला मुख्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News