CLOSE AD

Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur CDO  मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय धौलाना का निरीक्षण किया। वहां मिली खामियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए को स्वयं मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गौ आश्रय स्थल, विद्यालय, झील आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, घौलाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्राओं कुल छात्रायें 124 के सापेक्ष 97 छात्रायें मौजूद मिली। वार्डन सीमा शर्मा, को निर्देशित किया गया कि वह छात्राओं की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण में पाया गया कि वार्डन सीमा शर्मा द्वारा माह मार्च 2024 में छात्राओं के लिए स्पोटर्स ड्रेस, बैग व खेलने का सामान आया था परन्तु अभी तक वितरित नहीं किए गए हैं। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई भी उचित नहीं पाई गयी। जो वार्डन की लापरवाही का प्रतीक है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्वयं जांच कर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ

शैक्षिक स्तर में लाएं सुधार (Hapur CDO)

सीडीओ ने ग्राम हसनपुर लोढा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कक्षा-5 के बच्चों को बेसिक जानकारियों का ज्ञान नहीं है। उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिये गये कि वह सभी बच्चों को बेसिक जानकारी दे तथा शैक्षिक स्तर में सुधार लाए।

पशुओं की लू से कराएं बचाव (Hapur CDO)

ग्राम हसनपुर लोढ़ा में संचालित गो आश्रय स्थल का भी सीडीओ अभिषेक वर्मा ने निरीक्षण किया गया । जिसमें 29 गोवंश संरक्षित है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गये कि गोवंशों को लू से बचाव हेतु पंखे लगवाये जाएं एवं शेड के ऊफर सफेद रंग करवाएं व हवा से बचाव के लिए पर्दे लगवाएं। इस गोशाला पर 80 कुन्तल भूसा दान में प्राप्त हुआ है। निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक भूसा दान में प्राप्त करें।

Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ
ग्राम नन्दपुर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा. कासिम अली व डा. विनीत शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित मिले। मौके पर एन.जी.ओ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि लू से पशुओं के बचाव हेतु शुद्ध ताजा पानी पिलाया जाए। साफ-सफाई रखी जाय। पशुओं का खाने में ताजा हरा चारा दिया जाय। पर्दों का समय से ही बंद कर दिया जाए।

पर्यटन के रूप में तैयार कराएं (Hapur CDO)

इसके साथ ही ग्राम हसनपुर लोढ़ा में हसनपुर झील का भी निरीक्षण किया गया। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्य सुनिश्चित कराते हुए पर्यटन स्थल के रूप में तैयार कराया जाए।

यह रहे मौजूद (Hapur CDO)

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अभिमन्यू सेठ, खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे।

Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ Hapur CDO कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में खामियां देख भड़के सीडीओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News