Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर बुलंदशहर रोड पर शनिवार की रात अचानक नील गाय सामने आने पर दो बाइक और कैंटर उससे टकरा गए। हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। जबकि महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए। हादसे में नील गाय की भी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बाबूगढ़ पुलिस के अनुसार शनिवार की रात करीब दस बजे बनखंडा पेट्रोल पंप के पास कुचेसर बुलंदशर रोड पर दो बाइक और कैंटर नील गाय से टकरा गए। हादसे में बाइकों पर सवार महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। हादसे में नील गाय की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचा और घायलों को सिखेड़ा सीएचसी भेज दिया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया (Hapur)
उपचार के दौरान ग्राम बाहपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशर निवासी राजू और नैतिक की मौत हो गई। जबकि राजू की पुत्री मानसी की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि दो अन्य घायल रुपक और एक अज्ञात को हल्की चोट आई है।
शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि नील गाय अचानक सामने आने से हादसा हो गया था। मृतक के घायलों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी है।