Sunday, February 16, 2025

Hapur बीएसएफ के जवान के साथ मकान के नाम पर लाखों की धोखाधडी, मुकदमा दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में बीएसएफ में तैनात एक जवान से मकान बेचने के नाम पर आरोपियों 9.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित नें एसपी से लगाई न्याय की गुहार,एसपी के आदेश पर नगर कोतवालीं प्रभारी ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

गांधी विहार निकाली राकेश कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह बीएसएफ की 79 वीं वाहिनी में पश्चिमी बंगाल में तैनात है। वर्ष 2019 में वह कश्मीर (बाराहमूला) में जब तैनात था। छुट्टी लेकर वह घर आया तो पंचवटी कालोनी विलासी मोहनलाल और उसकी पत्नी उसके घर आए। मोहन लाल से उसके घरेलू संबंध थे। मोहनलाल ने बताया कि पंचवटी कालोनी में उसका घर है जिसे गिरवी रख रखा है। वह उस मकान को 14.5 लाख रुपये में ले ले। 9.5 लाख पहले दे देना और शेष 5 लाख रुपये बैनामा के समय पर दे देना।पीड़ित ने पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बैंक में शुरू कर दी। आरोपी ने कहा कि 14 सितंबर 2019 तक उसके खाते में 9.5 लाख भेज दो। इस पर पीड़ित ने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर 9.5 लाख रुपये आरोपी के खाते में दे दिए और अपनी ड्यूटी पर चला गया।

दूसरे के नाम कर दिया बैनामा (Hapur)

पीड़ित ने बताया कि ड्यूटी पर उसे पता चला कि मोहनलाल ने अपने भतीजे सुमित कश्यप के नाम षड़यंत्र कर मकान का बैनामा कर दिया। आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने 40 हजार रुपये प्रतिमा देने के लिए कहा और नौ चैक दिए, शेष चैक बैंक से नई चैक बुक लाने पर देने का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक न तो उसके पैसे वापस मिले और न ही मकान मिला है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हापुड़ नगर मुनीष प्रताप सिंह नें बताया कि एसपी के आदेश पर बीएसएफ जवान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles