CLOSE AD

Hapur गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में खालसा प्रगट दिवस बैसाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के प्रबंधन आधीन उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा सभी सिख संगतों के सहयोग से खालसा प्रगट दिवस बैसाखी गुरु पर्व गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में बड़ी श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया ।

खालसा पंथ के साधन दिवस को काव्य रूप में सुना (Hapur)

श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति के उपरांत भाई इंद्रजीत सिंह के रागी जत्थे ने गुरबाणी का मनोहर कीर्तन किया। बिलासपुर से आए सरदार देवेंद्र सिंह ताज के कवि श्री जत्थे ने खालसा पंथ के साधन दिवस को काव्य रूप में सुना करके भाव विभोर कर दिया। धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर से आए भाई गुरविंदर सिंह प्रचारक ने खालसा प्रगट दिवस के लसानी इतिहास की संगतों को जानकारी दी।

संगत का किया आभार व्यक्त (Hapur)

उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह ने सिख पंथ की महान संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीश्री अमृतसर साहिब जी की तरफ से गुरु पर्व पर आई सभी संगत का धन्यवाद किया और सभी संगतो को खालसा प्रगट दिवस की बधाई दी।मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रभ दयाल सिंह जी ने सरबत्त के भले की अरदास की। उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया ।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस मौके पर सरदार बूटा सिंह हरविंद्र सिंह परमार सरदार बलबीर सिंह, करम सिंह, कहान सिंह, इकबाल सिंह, प्रदीप सिंह, रणजोध सिंघ, समरजीत सिंह, संत सिंह, देवेंद्र सिंह सुरेशपाल सिंह मनिंदर सिंह, लखबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मान सिंह,गुरमेल सिंह, एवं गुरुद्वारा इंस्पैक्टर एसजीपीसी सरदार गुरप्रीत सिंह हाजर रहे।

Hapur गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में खालसा प्रगट दिवस बैसाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया Hapur गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में खालसा प्रगट दिवस बैसाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया Hapur गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में खालसा प्रगट दिवस बैसाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया Hapur गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में खालसा प्रगट दिवस बैसाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया Hapur गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में खालसा प्रगट दिवस बैसाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया Hapur गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में खालसा प्रगट दिवस बैसाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News