खबरWALA24 न्यूज :गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर वीडियो बना रही एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कल्लूगढ़ी रेलवे फाटक के पास बुधवार की रात को एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के क्षेत्र में हादसे की सूचना दी गई, ताकि मृतकों की शिनाख्त हो सके।
क्या कहते हैं डीसीपी
डीसीपी डॉक्टर ईरज रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना प्राप्त हुई की कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना रहे थे। तभी वहां से गुजर रही पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
युवाओं में इन दिनों सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने का जबरदस्त क्रेज हो रहा है। इस कारण आए दिन हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों फिरोजाबाद जनपद के रुपसपुर रेलवे ट्रेक के पास वीडियो बनाते समय दो युवकों की राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बताया गया था कि दोनों युवक कानों में लीड लाकर वीडियो बना रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।