Saturday, July 27, 2024

Gartner electric vehicle report : 2025 तक 43 फीसदी बढ़ जाएगी ईवी की सेल, 3 साल में पेट्रोल गाड़ी से सस्ती होगी इलेक्ट्रिक कार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Gartner electric vehicle report ऑटोमोबाइल मार्केट में ईवी की पैठ तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे पेट्रोल गाड़ी का बढ़ता हुआ खर्च और पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता है। दूसरी ओर सरकार की ओर से ईवी पर सब्सिडी भी मुहैया कराई जा रही है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि 2025 तक दुनियाभर में ईवी की बिक्री 43% बढ़कर 2.06 करोड़ तक पहुंच जाएगी। गल्फ में हूती और इजरायल के बीच चलने वाली जंग ने पेट्रोल व्हीकल का यूज महंगा होने का डर लोगों के जेहन में बसा दिया है। दूसरी ओर इलेक्ट्रिक व्हीकल का खर्च लगातार कम हो रहा है। ऐसे में एक खुश करने वाली खबर आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में पेट्रोल गाड़ी के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की कीमत कम हो जाएगी।

आने वाले दिनों मे इलेक्ट्रिक गाड़ी ही दिखेगी (Gartner electric vehicle report)

2023 में 1.44 करोड़ ईवी बिकी थी। 2024 में भी इनकी बिक्री 1.84 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। गार्टनर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘हम ‘गोल्ड रश’ से ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ की दिशा में बढ़ रहे हैं। इसका मतलब है कि इस सेक्टर की कंपनियों की सफलता अब नए ईवी अपनाने वालों की जरूरतें पूरी करने की क्षमता पर निर्भर करेगी। अगर ये दावा सच साबित होता है तो आने वाले दिनों मे आपको रोड के ऊपर पेट्रोल गाड़ी के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ी ज्यादा दिखाई देंगी।

प्रदूषण में कमी आए और पर्यावरण बेहतर हो (Gartner electric vehicle report)

अगर ऐसा होता है तो स्वाभाविक है कि प्रदूषण में कमी आए और पर्यावरण बेहतर हो। इलेक्ट्रिक कारों की घटने वाली ये कीमत दो बातों पर निर्भर करेगी, जिसमें पहली बात इलेक्ट्रिक कारों में यूज होने वाली लिथियम आयन बैटरी की कीमत कम होना और दूसरा ईवी की मैन्युफैक्चरिंग कास्ट का कम होना होगा। आपको बता दें इलेक्ट्रिक कार की कीमत का 40 से 60 फीसदी हिस्सा बैटरी का होता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पर किया रिसर्च (Gartner electric vehicle report)

अमेरिका में एक रिसर्च फर्म है, जिसका नाम गार्टनर है। इस फर्म ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पर रिचर्स किया है, जिसमें दावा किया गया है कि आने वाले 3 सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत कम हो सकती है। हम आपको इसी रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर बताएंगे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत कितने समय में और कितनी प्रतिशत कम हो सकती है।

तो कैसे कम होगी इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत (Gartner electric vehicle report)

गार्टनर की रिपोर्ट के अनुसार जैसे-जैसे ईवी कंपनियां प्रोडक्ट डिजाइन के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एडवांस कर रहे हैं। सेंट्रलाइज व्हीकल आर्किटेक्चर ( गीगाकास्टिंग) जैसे इनोवेशन बढ़ रहे हैं। इससे आगामी वर्षों में ईवी की प्रोडक्शन लागत, बैटरी की लागत के मुकाबले तेजी से घटेगा। मतलब ईवी की मैन्युफैक्चरिंग लागत अनुमान से पहले पेट्रोलियम गाड़ियों की लागत के बराबर आ जाएगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!