Khabarwala 24 News Hapur: Shree Raaj Pandit बड़े पर्दे पर कई शानदार एक्टिंग कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले अभिनेता श्रीराज पंडित जल्द ही मझधार फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उन्होंने खलनायक की शानदार भूमिका निभाई है। इस फिल्म का फैंस बैसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी हाल में ही उनकी फिल्म खुदाई रिलीज हुई थी, जिसमें पुलिस अधिकारी के रोल में वह दिखाई दिए थे।
इन फिल्मों में किया है काम (Shree Raaj Pandit)
आपको बता दें कि हापुड़ जनपद के ग्राम सिकंदरपुर काकौड़ी के मूल निवासी श्रीराज पंडित हैं। आर्मी की ईएमई कोर में नौकरी करने के बाद करीब बीस साल पहले उन्हें मुम्बई का रुख किया। जहां धीरे धीरे अपने पकड़ बनानी शुरू कर दी। श्रीराज पंडित ने फिल्म भूतनी, इंटरनेशनल लेबल पर रिलीज हुई फिल्म हिस्स, बटलियन 609, फिल्म दा पावर आॅफ वर्दी, इंसाफ दा जस्टिज, फिल्म लतीफ, वीर सावरकर, भोजपुरी फिल्म अंधा कानून, कादर खान और धर्मेंद्र के साथ जल्लादों के जल्लाद फिल्म, राखी सांवत और रंजीत के साथ फिल्म बेवफा कातिल, समेत अनेक फिल्मों में शानदार किरदार निभा चुके हैं।इसके साथ ही दर्जनों सीरियल में भी वह काम कर चुके हैं।
वेब सीरिज में भी कर रहे हैं काम (Shree Raaj Pandit)
श्रीराज पंडित बताते हैं कि जल्द ही उनकी फिल्म मझधार सिनेमा घरों में आने वाली है। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य खलनायक का किरदार निभाया है। इस फिल्म में थियेटर के कई कलाकार हैं। गत 16 फरवरी को उनकी फिल्म खुदाई रिलीज हुई है। इसके साथ ही वह एक कन्नड़ फिल्म में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में भी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वेब सीरिज डार्क साइड ए ट्रू स्टोरी में वह काम कर रहे हैं। इसलिए गदर 2 के अभिनेता एहसान खान, मुश्ताक खान, मनोज बक्शी आदि के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा वेब सीरिज बेबी बाबू सोना में हास्य कलाकार के रूप में काम कर रहे हैं।
निधन पर किया शोक व्यक्त (Shree Raaj Pandit)
श्रीराज पंडित ने गजल गायक पंकज उधास, सुहानी भटनागर की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ही शानदार थे। फिल्मी दुनिया में उनको हमेशा याद किया जाएगा।