CLOSE AD

Sanjay dutt Flop Movies कभी 10-कभी 7, तो कभी 5 फिल्में पिटीं, फ्लॉप के बादशाह हैं संजय दत्त, सालों तक देखा है बुरा दौर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sanjay dutt Flop Movies हिंदी सिनेमा में कई दशकों से अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर रहे संजय दत्त की हालिया फिल्म ‘द भूतनी’ बॉक्स ऑफिस पर चारो खाने चित हो गई है। फिल्म पहले वीकेंड पर 2.13 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये प्रोड्यूसर के करोड़ों रुपये डुबोने वाली है पर ऐसा नहीं है कि संजय दत्त की कोई फिल्म पहली बार फ्लॉप हुई हो। संजय को तो फ्लॉप का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाते (Sanjay Dutt Flop Movies)

एक तरफ तो संजय दत्त विधाता, साजन, खलनायक, वास्तव, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने ऐसी दर्जनों फिल्म दी हैं, जो डिजास्टर रही हैं। संजय दत्त उन एक्टर्स में भी शुमार हैं, जो फ्लॉप देने लगते हैं तो फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगा देते हैं।

जब लाइन से पिटी 10 फिल्में (Sanjay Dutt Flop Movies)

14 अप्रैल 2022 को संजय दत्त साउथ की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में नज़र आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी पर आपको हैरानी होगी कि पहले संजय की लगातार 10 फिल्में फ्लॉप रही थीं। 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ के बाद संजय दत्त हिट को तरस गए थे। वो जिस फिल्म को करते वो पिट जाती। संजय ने कॉमेडी से एक्शन और इमोशनल फिल्में तक की, लेकिन सब पिट गई।

22 फरवरी 2013- जिला गाजिबायाबाद
24 मई 2013- हम हैं राही कार के
5 जुलाई 2013- पुलिसगिरी
6 सितंबर 2013 – जंजीर
28 नवंबर 2014- उंगली
22 सितंबर 2017- भूमि
27 जुलाई 2018- साहेब बीवी और गैंगस्टर
20 सितंबर 2019- प्रस्थानम
06 पानीपत 2019- पानीपत
04 मार्च 2022- तुलसीदास जूनियर

जब लगातार 6 फिल्में रहीं फ्लॉप (Sanjay Dutt Flop Movies)

इससे पहले संजय दत्त की 7 दिसंबर 2007 से 16 अक्टूबर 2009 तक छह फिल्में रिलीज हुई थीं। ये सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं और कोई भी उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई। इनमें से ज्यादातर फिल्मों में संजय दत्त हालांकि सेकेंड लीड के तौर पर काम कर रहे थे या वो विलेन थे।

16 अक्टूबर 2009- ब्लू
24 जुलाई 2009- लक
07 नवंबर 2008- ईएमआई
02 अक्टूबर 2008- किडनैप
11 जुलाई 2008- महबूबा
07 दिसंबर 2007- दस कहानियां

5 फिल्में लगातार पिटी थीं संजू की (Sanjay Dutt Flop Movies)

8 जुलाई 2005 को संजय दत्त की मल्टीस्टारर फिल्म दस रिलीज हुई थी। फिल्म जैसे तैसे फ्लॉप होने से बची थी। बॉलीवुड हंगामा ने इस फिल्म को औसत करार दिया है। इसके बाद को संजय दत्त ने फ्लॉप का पहाड़ खड़ा कर दिया था। उनकी पांच फिल्में लगातार पिटी थीं। ये सिलसिला फिर ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (1 सितंबर 2006) से टूटा था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।

04 अगस्त 2006- एंथनी कौन है
12 मई 2006- तथास्तु
12 जनवरी 2006- जिंदा
23 दिसंबर 2005- वाह लाइफ हो तो ऐसी
02 नवंबर 2005- शादी नंबर 1

2002 से 2003 तक 7 फ्लॉप फिल्में (Sanjay Dutt Flop Movies)

इससे पहले 4 जनवरी 2002 से 28 मार्च 2003 तक संजय दत्त ने लगातार 7 फ्लॉप फिल्में दीं। इनमें एक और एक ग्यारह, कांटे, अनर्थ, हथियार, मैंने दिल तुझको दिया, हम किसी से कम नहीं और पिता जैसी फिल्में शामिल थीं। यही नहीं 24 मार्च 1995 से 29 मई 1998 (जय विक्रांता, विजेता, महानता, दौड़ और दुश्मन) तक आई संजय दत्त की पांच फिल्में आईं और पांचों फ्लॉप रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News