CLOSE AD

April Fool Box Office ‘अप्रैल फूल’ पर 60 साल पहले आई थी फिल्म, एक गाना तो आज भी है सुपरहिट

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: April Fool Box Office 1 अप्रैल को हर तरफ लोग एक-दूसरे से प्रैंक करते हैं । अगर उस प्रैंक से कोई नाराज हो जाए तो एक ही गाना लोगों की जुबान पर होता है, ‘अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया’, क्या आप जानते हैं कि ये गाना फिल्म अप्रैल फूल का ही है? इस फिल्म में एक प्रेम कहानी झूठ पर शुरू होती है लेकिन जब लड़की नाराज होती है तो लड़का उसे ‘अप्रैल फूल’ बोलकर मनाता है और यही गाना गाता है।

1964 में आई थी फिल्म (April Fool Box Office )

साल 1964 में आई फिल्म अप्रैल फूल में बिस्वजीत चटर्जी और सायरा बानो लीड रोल में नजर आए थे। इनके अलावा भी कई सितारों ने फिल्म में उम्दा काम किया। आज 1 अप्रैल है यानी ‘अप्रैल फूल्स डे’ तो इस मौके पर चलिए आपको इस फिल्म से जुड़ी कमाई, बजट, कास्ट और भी कुछ बातें बताते हैं।

फिल्म किसने बनाई? (April Fool Box Office )

सुबोध मुखर्जी ने एक फिल्म लिखी जिसका नाम ‘अप्रैल फूल’ था और इस फिल्म को साल 1964 में रिलीज किया गया। फिल्म में बिस्वजीत चटर्जी लीड एक्टर थे जो बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार रहे और बाद में कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। वो दिखने में जितने हैंडसम थे, एक्टिंग में और भी बेमिसाल थे। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस सायरा बानो थीं जिन्होंने कमाल की एक्टिंग की। इनके अलावा फिल्म में आई एस जोहर, सज्जन, राजन हसकर और जयंत जैसे कलाकार नजर आए थे।

बाॅक्स आॅफिस पर हुई सफल (April Fool Box Office )

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। इसमें एक प्रेम कहानी दिखाई गई जिसमें एक आम लड़के को अमीर लड़की से प्यार हो जाता है। उसे लगता है कि लड़की अमीर लड़कों से ही प्यार करती है तो वो अमीर होने की एक्टिंग करने लगता है लेकिन जब भांडा फूटता है तो लड़की नाराज होती है। उसी स्थिति में वो गाना गाता है ‘अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया…’ ये गाना खूब फेमस हुआ और आज भी लोग अप्रैल फूल्स डे के मौके पर ये गाना बजाते हैं।

इसी साल आई थी संगम (April Fool Box Office)

फिल्म अप्रैल फूल साल 1964 की उन हिट फिल्मों में शामिल हुई जो उस साल रिलीज हुई थी। उसमें राज कपूर और वैजंतीमाला की फिल्म संगम भी शामिल है। हालांकि राज कपूर की फिल्म तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी लेकिन फिल्म अप्रैल फूल भी कम बजट के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर 95 लाख के आस-पास की कमाई की थी। जबकि इस फिल्म का बजट 40 से 45 लाख रुपये बताया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News