CLOSE AD

DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

DM Meeting Khabarwala 24 News Hapur : जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने संबंधित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत की। जिला अधिकारी ने संबंधित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर सड़क निर्माण कार्यों को कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिला अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक में उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं जैसे फैक्ट्रियों के आगे जलभराव, टूटी सड़कों व विद्युत की समस्याओं की जानकारी दी । इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि टैक्सटाइल सेंटर में साफ सफाई, सीवर सड़कों की हालत बहुत खराब है जिसको जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ के द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि डीएवी स्कूल के पास नाली/नालों के निर्माण हेतु टेंडर जारी कर दिए गए हैं। बैठक में कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में कचरा इत्यादि उठाने के लिए फाइल स्वीकृति हेतु आयुक्त महोदय को प्रस्तुत कर दी गई है। बैठक में उपस्थित आईआईए तथा अन्य उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में वेंडिंग जोन और प्रेरणा कैंटीन स्थापित करने हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि वेंडिंग जोन के स्थान पर महिलाओं की प्रेरणा कैंटीन की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से कहा कि विद्युत सुरक्षा को लेकर सभी सर्तकता बरते और टीवी रोग निवारण हेतु सभी उद्यमी अपने कर्मचारियों का कैंप में परीक्षण करा ले और टीवी रोगी पाए जाने पर उन्हें गोद लेने का भी प्रावधान करें।

यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह, ललित अग्रवाल छावनी वाले, राजेंग्र गुप्ता, पवन शर्मा, शांतुनु सिंह, दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।

DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम

add
add

DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम DM Meeting निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण:डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News