CLOSE AD

Hapur जिले में बढ़ता जा रही डेंगू का प्रकोप, 65 पहुंची रोगियों की संख्या

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur : जनपद में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रोगियों की संख्या 65 पहुंच गई है। रोगियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। टीम ने 57 घरों में लार्वा नष्ट कराया है। फ्रिज की ट्रे में से सबसे अधिक लार्वा मिला है।

बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप

डेंगू का प्रकोप इस बार भी अधिक है। शहर और देहात में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की लैब में 31 संदिग्ध की एलइजा जांच कराई गई। जिसमें 6 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अन्य मरीजों की रैपिड जांच पॉजिटिव थी। लेकिन एलइजा जांच में इनकी पुष्टि नहीं हो सकी।

कहां कहां मिले मरीज

बक्सर में एक, मोहम्मदपुर आजमपुर में एक, गिरधरपुर तुमरेल में दो, बड़ौदा हिन्द्वान में एक, नंदपुर में एक डेंगू का मरीज मिला है। डीएमओ सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम में 310घरों की जांच की। जिन में 295 कलर, 1287 गमले, 254 ड्रम, 206 टायर, 303 फ्रिज ट्रे, 2563अन्य पात्रों में जांच की गई। 57 पत्रों में लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया है।

क्या कहा अफसर

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जिले में डेंगू से पीड़ित रोगियों की निगरानी कराई जा रही है। कोई रोगी गंभीर नहीं है रोगियों को बेहतर इलाज दिलाया जा रहा है। किसी भी रोगी को परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा।

Hapur जिले में बढ़ता जा रही डेंगू का प्रकोप, 65 पहुंची रोगियों की संख्या Hapur जिले में बढ़ता जा रही डेंगू का प्रकोप, 65 पहुंची रोगियों की संख्या Hapur जिले में बढ़ता जा रही डेंगू का प्रकोप, 65 पहुंची रोगियों की संख्या Hapur जिले में बढ़ता जा रही डेंगू का प्रकोप, 65 पहुंची रोगियों की संख्या Hapur जिले में बढ़ता जा रही डेंगू का प्रकोप, 65 पहुंची रोगियों की संख्या Hapur जिले में बढ़ता जा रही डेंगू का प्रकोप, 65 पहुंची रोगियों की संख्या Hapur जिले में बढ़ता जा रही डेंगू का प्रकोप, 65 पहुंची रोगियों की संख्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News