खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: प्रीत विहार से मोदीनगर रोड को जोड़ने वाले मिनी बाइपास को कुछ दिन पहले रेलवे के अफसरों ने स्लीपर लगाकर बंद कर दिया था। इस मार्ग को खुलवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (भाकियू) ने बुधवार को ट्रेन रोकने की चेतावनी दी थी। सुबह के समय प्रीत विहार स्थित फाटक संख्या-76 सी के पास भाकियू के पदाधिकारी धरना देकर बैठ गए। ट्रेन रोकने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में एसडीएम सदर, भारी पुलिस बल और आरपीएफ के जवान व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। किसानों ने बंद मार्ग को खोलने और वहां पर अंडरपास बनाने की मांग की। दोपहर के समय अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद भाकियू के पदाधिकारियों ने धरने को समाप्त कर दिया। भाकियू के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों ने अंडरपास बनाने और बंद मार्ग को पैदल चलने वाले व्यक्तियों के लिए खोलने का आश्वासन दिया है। इसलिए आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया।
सैकड़ों किसान हुए एकत्र
बुधवार सुबह को भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण और नगराध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान कार्यकर्ता प्रीत विहार से श्यामनगर गांव को जोड़ने वाले रेलवे फाटक पर एकत्रित हुए। जहां पर किसान धरना देकर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि रेलवे की भूमि और किसानों की भूमि के बीच सिंचाई विभाग का नाला है। जिसके दोनों ओर पटरी आवागमन के लिए बनी है। नाले की पटरी पर रेलवे का कोई लेना-देना नहीं है। सिंचाई विभाग के नाले पर जो रास्ता बंद किया गया है, वह खुलना चाहिए।
मिनी बाईपास के रूप में इस्तेमाल होता है मार्ग
शहर में अक्सर लगने वाले भीषण जाम की समस्या से बचने के लिए लोग दिल्ली रोड पर स्थित प्रीत विहार से होकर रेलवे पटरियों के नीचे से होते हुए मोदीनगर रोड पर निकल जाते हैं। मार्ग के बंद होने से लोगों को करीब आठ किलोमीटर लंबा सफर तय करते हुए मोदीनगर रोड पर पहुंचना पड़ता था। भाकियू ने जिला प्रशासन के साथ साथ रेलवे के अधिकारियों को भी इस संबंध में पत्र सौंपा था और एक फरवरी को ट्रेन रोकने की घोषणा की थी।
अंडर पास बनवाने की भी मांग
पदाधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने आबादी को ध्यान में रखकर जगह-जगह पर अंडरपास बनाए हैं। प्रीत विहार से मोदीनगर रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर भी अंडरपास की आवश्यकता है। क्योंकि दोनों ही तरफ स्कूल, कालेज बने हुए हैं। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूली वाहन भी इस मार्ग का प्रयोग करते हुए आ रहे हैं। रेलवे को यहां पर अंडरपास मानकों के अनुसार बनाना चाहिए। धरना देने वालों में पूनम त्यागी, राजेंद्र गुर्जर, सत्ते गुर्जर, यशवीर चौधरी, कृष्ण प्रकाश त्यागी, सुधीर त्यागी, हेम सिंह प्रधान, अमित त्यागी, राधे लाल त्यागी, रवि भाटी, दयानंद त्यागी आदि मौजूद रहे।