Khabarwala24NEWS Garhmukhteshwar, इमरान अली Crime news:जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिखेड़ा में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग -9 की सर्विस रोड किनारे स्थित चारे के खेत में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से पुलिस में अफरा-तफरी मच गई ।घटना की जानकारी खेत स्वामी के मौके पर पहुंचने पर हुई पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुधवार सुबह को गांव सिखेड़ा के जंगल में दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे एक चारे के खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष पड़े हुए देखे। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार मौके पर पहुंच गए। वहां मौके से उन्हाेंने दो कपडों में बंधे अवशेष, एक खाल आदि बरामद किया।

पुलिस के अनुसार खेत से पड़े मिले अवशेष करीब आठ से दस दिन पुराने बताए जा रहे हैं ,जिसमें कीड़े पड़े हुए थे जबकि दूर तक बदबू आ रही थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि कहीं बाहर से लाकर यहां अवशेष फेंके हैं। बता दे की दो दिन पूर्व ही कोतवाली पुलिस ने गोकशी करने वाले सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें एक आरोपित के पैर में गोली भी लग गई थी। उसके बाद भी इस तरह की घटना करने से आरोपी बाज नहीं आ रहे हैं। वही मामले की सूचना पर हिंदू संगठन के प्रभात चौधरी, नीरज शर्मा आदि भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने संबंधित घटना से जुड़े आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने उनको बताया कि संबंधित अवशेष करीब दस दिन पुराने है, उसमें से बदबू आ रही है। उन्होंने बताया कि संंबंधित अवशेषों को यहां पर फेंका गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।