Khabarwala24news Hapur Crime news: वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है। गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य गांव बछतौला तिराहे के पास खड़े हैं। अारोपी चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन, घेराबंदी करते हुए पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भिन्न-भिन्न स्थानों से बाइक चोरी करते थे। चोरी की बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इन्हें लोगों को बेच देते थे। गिरोह से जुड़े कुछ अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है। जिनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।