खबरवाला न्यूज 24, हापुड़: कोतवाली क्षेत्र में कचहरी गेट के सामने दिन-दहाड़े पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या करने वाले तीनों शूटरों की संपत्ति कुर्की होगी। जल्द ही पुलिस टीम शूटरों के घर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। उधर, पुलिस की तीन टीमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में निरंतर शूटरों की तलाश में जुटी हैं।
गौरतलब है कि 16 अगस्त को कचहरी गेट के सामने दिन-दहाड़े पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। मृतक हरियाणा के जिला फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड क्षेत्र के अनंगपुर का रहने वाला था। शूटआउट में छह गोली लखन को लगी थीं। जबकि, एक गोली हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को लगी थी। वारदात के दिन ही हत्याकांड में शामिल एक नामजद हत्यारोपित सुनील ने जिला गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। पूरे हत्याकांड के मामले में पुलिस अब तक 14 हत्यारोपितों को जेल भेज चुकी है।
आत्मसमर्पण न करने पर अब की गई है धारा 83 की कार्रवाई-
– शूटआउट को अंजाम देने वाले शूटर जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र के नंगला नैनसुख का रहणे वाला मनोज भाटी, हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के भैंसरावली का रहने वाला अंकित और थाना सारन के नंगला का रहने वाला शुभम पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। न्यायालय ने हत्यारोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इसके बाद भी आत्मसमर्पण न करने पर तीनों के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद हत्यारोपितों के घर पर कुर्की के संबंध में नोटिस चस्पा किया गया था। आत्मसमर्पण न करने पर अब धारा 83 की कार्रवाई की गई है।
जल्द संपत्ति कुर्क करने के लिए शूटरों के घर पहुंचेगी टीम-
पुलिस के अनुसार शूटरों की संपत्ति कुर्क करने के लिए टीम जल्द उनके घर जाएगी और संपत्ति कुर्क करेगी। बदमाशों की तलाश में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस की तीन टीम शूटर की तलाश में लगीं हैं। जल्द ही शूटरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।