खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया को उनके जन्म दिन पर बधाई देने के लिए दिल्ली से कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे।
पार्टी उ.प्र पश्चिम प्रान्तीय उपाध्यक्ष सी.एम.चौहान, हापुड जिला के प्रक्ता ऋषिपाल सैनी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष जोगेन्द्रदास सिदार्थ गौतम व कुमार गौरव,जोरावर सिंह,इमरान खान ने मनीष शिशोदिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लम्बी उम्र की कामना की।
कार्यकर्ताओं ने जनहित में किए जा रहे दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार के कामों की सराहना की साथ ही उ.प्र में भी अपनी सक्रियता बढानें के लिए मनीष शिशोदिया से आग्रह किया, ताकि उ.प्र प्रदेश में भी पार्टी के जनाधार को बढ़ाया जा सके ।
इस पर उपमुख्यमंत्री ने अपनी सहमती जताते हुए कहा कि वह अब उ.प्र पर ही आगामी समय में सरकार बनाने के लिए अपना राजनैतिक फोकस सबसे अधिक करेंगें। ताकी दिल्ली और पंजाब.सरकार जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर प्रदेशवासियों के जीवन में भी खुशी लायी जा सके।