खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: थाना हापुड़ देहात के पास कार और बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के दौरान गाड़ी का एयर बैग भी खुल गया। सड़क हादसे के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई हालांकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारु कराई।
जानकारी के अनुसार बाराती बस और गाड़ी में सवार होकर बदायूं से मेरठ जा रहे थे। जैसे ही बस गुरुवार को थाना हापुड़ देहात के पास पहुंची तो स्पीड ब्रेकर पर बस चालक ने बस धीमे की। इसी बीरात में कुछ बाराती कार से जा रहे थे। उनकी कार बस से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एयर बैग खुल गया। इस दौरान बस में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कार में सवार बाराती चेतन को मामूली चोट आई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।-