Sunday, December 8, 2024

Bull Attack Viral Video सांड के साथ आंटी की भिड़ंत का वीडियो वायरल, हमला कर रहा था, ऐसे सिखाया सबक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bull Attack Viral Video देश की राजधानी में आवारा सांड और जानवरों की संख्या काफी अधिक है। रिहायशी इलाके हों या फिर बाजार, हर जगह आपको खुले में घूमने वाले जानवर आसानी से दिख जाएंगे। कई बार ये जानवर लोगों के लिए खतरनाक साबित होते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सांड महिला पर हमला करता दिखाई दे रहा है।

जमीन पर पटका और घसीटा (Bull Attack Viral Video)

वायरल वीडियो दिल्ली के आया नगर का बताया जा रहा है। यहां एक आवारा जानवर ने एक महिला पर हमला किया, उसे उठाकर जमीन पर पटका और घसीटा। सांड द्वारा किए गए इस हमले को देखकर लोग दहशत में चिल्लाने लगे। सांड ने हमला किया तो उसकी सींग में महिला के बाल फंस गए और वह मदद के लिए चिल्लाने लगी।

महिला की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे। किसी तरह सांड की सींग से महिला के बालों को निकाला गया लेकिन सांड इतना उग्र था कि मदद करने के लिए पहुंचे लोगों पर भी हमला कर दिया। हालांकि जब लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे तब सांड वहां से भागा। राजधानी दिल्ली में घटित हुई इस घटना को देखकर लोग हैरान है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Bull Attack Viral Video)

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटना खौफ पैदा करती है। एक अन्य ने लिखा कि राजधानी में इस तरह की घटनाएं लोगों को डराने के लिए काफी हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दिल्ली में इस तरह की घटना को देखकर शर्म आती है। एक अन्य ने लिखा कि राजधानी दिल्ली की सरकार क्या कर रही है? इनकी पार्टी के नेताओं को दूसरे राज्यों की कमी खूब दिखाई देती है।

आंटी की हिम्मत को सलाम (Bull Attack Viral Video )

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आंटी की हिम्मत को सलाम कि सांड को भी पकड़े रहीं, वरना उन्हें और चोट लग सकती थी। एक अन्य ने लिखा कि महिला शक्ति कमजोर नहीं होती बस कुछ लोगों ने समझ लिया है। एक अन्य ने लिखा कि आवारा पशु बेहद गंभीर समस्या है सरकार इस समस्या का समाधान काहे नहीं कर पा रही?

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles