Friday, May 17, 2024

Boys Smarter Than Girls लड़कियों की तुलना में ज्यादा स्मार्ट होते हैं लड़के, बात पकड़ने की क्षमता लड़कों में ज्यादा, सामने आई स्टडी से निकला यह नतीजा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Boys Smarter Than Girls आमतौर पर माना जाता है कि लड़कियां लड़कों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील मानी जाती है। उनमें किसी बात को हल करने की क्षमता लड़कों से कहीं अधिक होती है, यह मुद्दा वैश्विक रूप से काफी चर्चा में रहता है क्योंकि इस पर बात शुरू हुई तो खत्म नहीं हो सकती, मगर एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

इससे तस्वीर कुछ और निकलकर सामने आई है। दरअसल यह स्टडी 13 से 59 दिनों तक पैदा हुए नवजात शिशुओं के ऊपर की गई थी। इसमें पाया गया कि लड़कियों के दिमाग में सिग्नल मिलने पर कमी आती है, जबकि लड़कों में इसी सिस्टम का सिग्नल जल्दी पकड़ लेता है।यह रिसर्च जर्मनी के ट्यूबिंगन विश्वविद्यालय ने कराई है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर इसके पीछे की बड़ी वजह क्या रही है।

20 नवजात शिशुओं के ऊपर रिसर्च (Boys Smarter Than Girls)

इस अध्ययन के दौरान, शोधकर्ताओं ने मैग्नेटोएन्सेफलोग्राफी नामक एक इमेजिंग तकनीक का उपयोग करके ध्वनि उत्तेजनाओं के लिए भ्रूण और शिशुओं में मस्तिष्क की विद्युत धाराओं द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र को मापा है। यह रिसर्च 20 नवजात शिशुओं के ऊपर की गई थी और इन शिशुओं के 13 से 59 दिनों तक पैदा हुए थे, शोधकर्ताओं द्वारा 43 तीसरी-तिमाही के भ्रूणों की जांच की गई।

लड़के जल्दी पकड़ लेते इसका सिग्नल (Boys Smarter Than Girls)

प्रेगनेंट महिलाओं और एमईजी सेंसर्स के बीच हुई बातचीत में बैलून साउंड के जरिए आने वाली आवाज का भी पता लगाया, जिसमें ये बात निकल कर सामने आई। डेटा विश्लेषकों के मुताबिक, नवजात शिशु और भ्रूण में न्यूरोलॉजिकल सिस्टम के विकसित होने के बारे में पता किया, तो पाया कि इस सिस्टम के स्थापित होने में लड़कियों के दिमाग में सिग्नल मिलने पर कमी आती है, जबकि लड़कों में इसी सिस्टम का सिग्नल जल्दी पकड़ लेता है।

जटिलताओं के साथ अच्छा निर्णय लिया (Boys Smarter Than Girls)

रिपोर्ट के मुताबिक, दिमाग में पैदा हुई जटिलता के कम और ज्यादा विकसित होने के बारे में बात रिसर्च के दौरान की गई। रिसर्च की मानें तो लोगों के दिमाग में जटिलताओं के साथ निर्णय लेने और उत्तम काम करने की क्षमता देखी गई। ये भी पाया गया कि अच्छा निर्णय लिया गया। हालांकि, दिमाग में आने वाली जटिलताएं वहां से शुरू होती हैं, जहां दिमाग में सूचना का संचार होना ही पूरा समाप्त हो जाता है, जैसे किसी व्यक्ति को एनेस्थिसिया और जब जल्दी नींद नहीं आती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!