CLOSE AD

Boman Irani Happy Birthday अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे बोमन ईरानी, 42 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड में डेब्यू

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Boman Irani Happy Birthday बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक बोमन ईरानी 2 दिसंबर को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं। बोमन ने अपने एक्टिंग करियर में कई तरह के रोल निभाए हैं। 2 दिसंबर 1959 में जन्मे एक्टर अपनी हर भूमिका में हास्य और गहराई को मिलाने की अपनी अनूठी क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

भले ही उन्होंने 42 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया हो लेकिन वह आज किसी से पीछे नहीं हैं बल्कि सफल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी सफलता की कहानी इस बात की एक शक्तिशाली याद दिलाती है कि कैसे प्रतिभा, दृढ़ता और बहुंमुखी प्रतिभा भारतीय सिनेमा में एक उल्लेखनीय करियर को आकार दे सकती है।

सफलता अक्सर अप्रत्याशित शुरुआत से आती है (Boman Irani Happy Birthday)

बोमन ने अधिकतर फिल्मों में कॉमेडी रोल प्ले किया है। बोमन पारसी हैं। उनके द्वारा निभाए किरदार भी पारसी होते थे। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में दो अंग्रेजी फिल्में ‘एव्रिबडी सेज आई एम फाइन’ और ‘लेट्स टॉक’ में काम किया लेकिन सही मायने में उन्हें पहचान मिली साल 2003 में आई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से।

हालांकि मुन्ना भाई एमबीबीएस में डॉ. अस्थाना के रूप में उनकी अविस्मरणीय भूमिका ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया, लेकिन बोमन ईरानी का स्टारडम का रास्ता बिल्कुल भी पारंपरिक नहीं था। उनकी यात्रा इस बात का सबूत है कि कड़ी मेहनत और जुनून के साथ, सफलता अक्सर सबसे अप्रत्याशित शुरुआत से आती है।

अभी तक 100 से अधिक फिल्में कर चुके बोमन (Boman Irani Happy Birthday)

बोमन ईरानी अभी तक 100 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। इन फिल्मों में हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, दोस्ताना, युवराज, डॉन, थ्री इडियट्स, तीन पत्ती, हम तुम और घोस्ट, हाउसफुल, हाउसफुल 2 और संजू जैसी फिल्में शामिल हैं। बोनम ईरानी ने ‘द मेहता बॉयज’ से निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा है।

2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में बोमन ने वीरु सहस्त्रबुद्धे उर्फ ‘वायरस’ का बेहतरीन किरदार निभाया था। 3 इडियट्स के लिए बोमन को 3 अवॉर्ड मिले। उन्हें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट विलेन, फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और आईफा अवॉर्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल से नवाजा गया।

एक्टिंग के साथ-साथ फोटोग्राफी का बेहद शौक (Boman Irani Happy Birthday)

बोमन ईरानी को एक्टिंग के साथ-साथ फोटोग्राफी का भी बेहद शौक है। जब वो 12वीं में पढ़ते थे तो स्कूल में होने वाले क्रिकेट मैचों की तस्वीरें खींचते थे। बोमन को इसके लिए थोड़े पैसे भी मिला करते थे। इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल तौर पर पहली बार पुणे में बाइक रेस की फोटोग्राफी की थी।

इसके बाद उन्हें मुंबई में हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड कप को कवर करने का मौका मिला। हालांकि उन्हें शुरुआत में फोटोग्राफी में सफलता मिली। एक साधारण पारसी परिवार में पले-बढ़े बोमन ईरानी ने अपने संघर्षों का सामना किया। एक बच्चे के रूप में, वह हकलाने की समस्या से जूझते थे, लेकिन उन्होंने इसे दूर करने के लिए कड़ी मेहनत की।

मुंबई के होटल ताज में 2 साल तक काम किया (Boman Irani Happy Birthday)

पढ़ाई पूरी करने के बाद बोमन ईरानी ने मुंबई के होटल ताज में 2 साल तक काम किया था। बोमन वहां वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के तौर पर काम करते थे। किन्हीं कारण से उन्हें 2 साल के भीतर ही ये नौकरी छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद वो अपने परिवार के साथ ही काम में जुट गए। बोमन अपनी मां के साथ बेकरी की दुकान में 14 साल तक काम करते रहे। तभी एक दिन उनकी उनकी मुलाकात कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई।

इसी के बाद ही उनकी किस्मत ने ऐसी पल्टी खाई कि उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। श्यामक डावर ने बोमन को थियेटर में काम करने की सलाह दी। एलिक पद्मसी की देखरेख में, बोमन ने थिएटर में अभिनय करना शुरू किया और जल्द ही इस कला के लिए ख्याति अर्जित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News