Khabarwala 24 News Hapur: BJP News: भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान के लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा ने दिया कार्यकर्ताओं को लाभार्थी संपर्क अभियान को सफलता पूर्वक पूरा करने के मूल मंत्र दिए।
पक्का बाग स्थित एक होटल में मंगलवार को लाभार्थी संपर्क अभियान के लोकसभा संयोजक पूर्व में मेरठ से विधानसभा प्रत्याशी रहे कमल दत्त शर्मा ने आज दक्षिण मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
लाभार्थियों के बीच जाए कार्यकर्ता (BJP News)
उन्होंने कहा कि आप सब यह जानते हैं कि पिछले 10 वर्षों में कोई भी वर्ग ऐसा अछूता नहीं रह गया है जिसको सरकार द्वारा लाभ प्राप्त न हुआ हो। हमें लाभार्थियों के बीच में जाना है, उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया निवेदन उनको बताना है ।
उन्हें यह बताना है कि हमारी सरकार का एक ही मूल मंत्र है की हर समाज के अंतिम वर्ग तक लाभ पहुंचाना । जिसके तहत 80 करोड से अधिक भारतीयों को मुक्त राशन, 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्का घर, 14 करोड़ से अधिक घरों में नल द्वारा जल, 53 लाख रेडी पटरी वालों को ऋण वितरण, 51 करोड़ से अधिक जनधन खाते, 11 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मन निधि, एलपीजी कनेक्शन, शौचालय का निर्माण, आयुष्मान भारत और अनेको अनेक योजनाएं का लाभ सीधा सभी वर्ग के जरूरतमंद व्यक्ति को मिला है । उन्होंने कहा कि हमें अपनी सरकार की उपलब्धता बताते हुए उनसे बात करनी है ।
यह रहे मौजूद (BJP News)
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक विजयपाल आढ़ती, लोकसभा लाभार्थी संपर्क अभियान के जिला संयोजक प्रफुल्ल सारस्वत, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, मोहन सिंह, पुनीत गोयल, मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती भारती, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंहल, रतन चाचा ,योगेंद्र सक्सेना, कैलाश शर्मा, अनिल त्यागी, सोनू गर्ग, मनोज राघव, जतिन साहनी, सुधीर गोयल, आशा सोमानी , अजय भास्कर ,शैलेंद्र राणावत व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।