BED EXAM: Khabarwala24News Hapur:उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा बृहस्पतिवार को जिले के छह केंद्रों पर शुरू हुई। दो पालियों में 2609 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षार्थियों का परीक्षार्थी केंद्रों पर समय से एक घंटा पहले ही पहुंचना शुरू हो गया। केंद्र के अंदर इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व अन्य उपकरण नहीं ले जाने दिए। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुबह नौ बजे शुरू हुई प्रथम पाली
सुबह की पाली 9 से शुरू हुई जो 12 बजे तक चलेगी । दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगी। छह केंद्रों पर नकलविहीन व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को मिली है BED EXAM कराने की जिम्मेदारी
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले पहुंच गए थे। साथ ही सचल दल की टीम की सक्रिय रही।
परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह
BED EXAM की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दिया। प्रथम पाली में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था।
सुरक्षा के किए गए कड़े प्रबंध
BED EXAM को लेकर जनपद में बनाए गए नौ परीक्षाकेंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। जो संदिग्ध लोगों और वाहनों पर निगाह रखे हुए हैं।