Bank News Khabarwala 24 News Hapur: नवंबर में धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व पड़ रहे है। इन सभी पर्व के अवकाश को मिलाकर इस महीने नौ दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें शनिवार व रविवार का अवकाश भी शामिल है। ग्राहकों को बैंक से संबंधित जरूरी काम हैं तो समय से निपटा लेना चाहिए, नहीं तो परेशानी हो सकती है।
क्या है पूरा मामला (Bank News)
नवंबर महीने की शुरुआत करवा चौथ से हुई। हालांकि इसकी कोई छुट्टी नहीं है, लेकिन दफ्तर और बैंकों में उपस्थिति पर असर दिखा है। इस माह धनतेरस, दीपावली और छठ के बीच सरकारी कार्यालयों और बैकों में नौ दिन की छुट्टी है। इसमें गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा, गुरु नानक जयंती, द्वितीय और चतुर्थ शनिवार और रविवार के अवकाश शामिल हैं।
एटीएम पर रह सकता है दवाब (Bank News)
इसलिए ग्राहकों को बैंक संबंधित सभी जरूरी काम कार्य दिवस में आकर निपटा लेना चाहिए, ताकि उन्हें बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े। त्योहारों को देखते हुए एटीएम पर दबाव रहेगा। ऐसे में लोगों को नकदी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। अवकाश के दिनों में बैकों का काम प्रभावित न हो। इसके लिए ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल एप के जरिए ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी (Bank News)
बैंक अधिकारियों का कहना है कि बैंकों में नौ दिनों का अवकाश रहेगा। इसमें रविवार, शनिवार के अलावा त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। त्योहारों में लोगों को एटीएम से रुपये निकालने में दिक्तत न हो, इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
बैंकों में इन दिन रहेगा अवकाश- (Bank News)
5 नवंबर रविवार
11 नवंबर द्वितीय शनिवार
12 नवंबर रविवार/दिवाली
13 नवंबर गोवर्धन पूजा
15 नवंबर भैया दूज
19 नवंबर रविवार
25 नवंबर चौथा शनिवार
16 नवंबर रविवार
27 नवंबर गुरु नानक जयंती