CLOSE AD

Bajaj Freedom 125 CNG Bike घर लाएं CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल, मात्र 10 हजार से कराए फाइनेंस, देती है 100 Km माइलेज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj Freedom 125 CNG Bike आज हम एक ऐसी मोटरसाइकिल की जानकारी लेकर आए हैं, जो पेट्रोल और CNG दोनों से चल सकती है। जी हां, हम Bajaj Freedom CNG की बात कर रहे हैं। यह बाइक CNG और पेट्रोल, दोनों फ्यूल से चलती है और दमदार माइलेज देती है। कंपनी का दावा है कि एक किलो CNG में यह 100 KM दौड़ सकती है। खासबात ये है कि इस मोटरसाइकिल की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत मात्र 90 272 रुपये है। आप इस मोटरसाइकिल को मात्र 10 हजार देकर फाइनेंस भी करा सकते हैं। घरेलू बाजार में तीन वेरिएंट (Drum, Drum LED और Disc LED) में उपलब्ध है।

125 CNG On Road Price (Bajaj Freedom 125 CNG Bike)

राजधानी दिल्ली में फ्रीडम CNG के बेस ड्रम वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 1.09 लाख रुपये है। इसमें 7,722 रुपये RTO चार्ज, 6,588 इंश्योरेंस और करीब 4,000 रुपये एक्स्ट्रा चार्जेस शामिल हैं।

Down Payment & EMI (Bajaj Freedom 125 CNG Bike)

Bajaj Freedom 125 CNG के लिए 10 हजार रुपये का डाउन-पेमेंट करने के बाद आपको करीब 99 हजार रुपये बैंक से Bike Loan लेना होगा। अब अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और बैंक से 9 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

क्रेडिट स्कोर होना भी जरूरी (Bajaj Freedom 125 CNG Bike)

मान लीजिए आप बाइक लोन तीन साल के लेते हैं, तो करीब 3,133 रुपये की EMI भरनी होगी। वहीं, लोन की अवधि 4 साल करने पर EMI की राशि घटकर 2,452 रुपये हो जाएगी। हालांकि, बाइक लोन कम ब्याज दर पर पाने के लिए क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना बहुत जरूरी है।

कितना भरना होगा ब्याज (Bajaj Freedom 125 CNG Bike)

Bajaj Freedom 125 खरीदने के लिए 99 हजार रुपये 3 साल के लिए लोन लेने पर आपको करीब 15 हजार रुपये ब्याज के तौर पर देने होंगे। अगर इसमें डाउन-पेमेंट की राशि जोड़ दी जाए, तो यह मोटरसाइकिल आपको 1.33 लाख रुपये की पड़ेगी।

बाइक का इंजन व माइलेज (Bajaj Freedom 125 CNG Bike)

Bajaj Freedom 125 बाइक 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सीएनजी मोड में 102 किमी प्रति किलोग्राम और पेट्रोल मोड में 64 Kmpl का माइलेज दे सकती है। वहीं CNG+ पेट्रोल के साथ इसकी टोटल रेंज 330 किलोमीटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News