Saturday, March 22, 2025

1.24 लाख वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़ : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। टीम ने मंगलवार को पिलखुवा क्षेत्र में 1.24 लाख वर्ग मीटर में हुई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया। 10 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण और दो प्रकरणाें में सीलिंग की कार्रवाई की।

प्राधिकरण के सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि लाला परमानंद व लाला ब्रजेश द्वारा ग्राम खेडा सिकंद्रा मार्ग निकट सरकारी ट्यूबैल सेंट जेवियर स्कूल के निकट पिलखुवा पर लगभग 3500 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की गई। आदेश द्वारा परतापुर रोड परतापुर मंदिर एवं बिजलीघर के सामने पर लगभग 2500 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की गई। महेश कुमार, अशोक कुमार, महिपाल सिंह व डा. अरविंद द्वारा निकट चेतना भट्टा परतापुर रोड पर लगभग 5200 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की गई।

लाला गंगाचरण शर्मा, चमन सिंह, इमरान, रईस आदि द्वारा सालासर रोड धौलाना रोड ग्राम खेड़ा पिलखुवा पर लगभग 9500 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की गई। प्रदीप व हाजी इदरीश द्वारा ग्राम मीरापुर में लगभग सात हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की गई। पुष्पेंद्र चौधरी, शैलेंद्र चौधरी व अमित चौधरी द्वारा ग्राम लाखन में लगभग 40 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। रोबिन सिंह एवं केदार खान द्वारा ग्राम वारसी में लगभग 18 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की गई। सतवीर, अशोक आदि द्वारा ग्राम लाखन में लगभग आठ हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की गई।

पीयूष कुमार व मनोज कुमार आदि द्वारा ग्राम लाखन में लगभग 30 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग तथा जितेंद्र सिंह द्वारा निकट हिन्दुस्तान धर्मकांटा, ग्राम डूहरी में लगाए जा रहे धर्म कांटे के निर्माण को ध्वस्त किए जाने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा पिंटू द्वारा गत्ता फैक्ट्री के सामने परतापुर रोड पर निर्माण तथा अनमोल पंसारी द्वारा नाहली वर्तडी मार्ग पर किए गए निर्माण को सील किया गया। सचिव ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles