Khabarwala 24 News New Delhi : Apple iPhone भारत सरकार ने बीते दिनों बजट पेश करते हुए मोबाइल फोन्स पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी में 5 प्रतिशत की कटौती की है और इसके तुरंत बाद टेक ब्रैंड Apple ने अपने iPhones सस्ते कर दिए हैं। ऐपल ने पहली बार भारतीय मार्केट में अपने प्रो मॉडल्स को प्राइस-कट दिया है और उनका MRP कम हुआ है। हम सभी डिवाइसेज की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, साथ ही यह समझने में आपकी मदद करेंगे कि आपको प्राइस-कट के बाद अभी आईफोन खरीदने चाहिए या नहीं।
iPhone 15 Pro Max (Apple iPhone)
सबसे पावरफुल iPhone के 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 159,900 रुपये से घटाकर 154,000 रुपये कर दी गई है। इसी तरह 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 179,900 रुपये के बजाय 173,900 रुपये में खरीद सकेंगे। टॉप 1TB वेरियंट की कीमत 199,900 रुपये से घटकर अब 193,500 रुपये कर दी गई है।
iPhone 15 Pro (Apple iPhone)
अगर आप प्रो मॉडल का चुनाव करना चाहते हैं तो 128GB वाले बेस वेरियंट को 134,900 रुपये के बजाय अब 129,800 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 256GB और 512GB स्टोरेज वेरियंट क्रम से 144,900 रुपये और 164,900 रुपये के बजाय अब 139,800 रुपये और 159,700 रुपये में मिल रहे हैं। टॉप 1TB वेरियंट पहले 184,900 रुपये का था, जो अब 179,400 रुपये का हो गया है।
iPhone 15 Plus (Apple iPhone)
बड़ी स्क्रीन वाले प्लस मॉडल का 128GB वेरियंट 89,900 रुपये के बजाय 89,600 रुपये का हो गया है। इसके अलावा 256GB स्टोरेज वेरियंट 99,900 रुपये की जगह 99,600 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरियंट 119,900 रुपये के बजाय 119,600 रुपये का कर दिया गया है।
iPhone 15 (Apple iPhone)
लेटेस्ट iPhone 15 मॉडल के 128GB बेस वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये से घटाकर 79,600 रुपये की गई है। इसी तर्ज पर 256GB वेरियंट अब 89,900 रुपये से घटकर 89,600 रुपये का हो गया है। साथ ही 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 109,900 रुपये से घटाकर 109,600 रुपये कर दी गई है।
iPhone 14 (Apple iPhone)
डिवाइस के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 69,900 रुपये से घटकर 69,600 रुपये कर दी गई है। इसी तरह 256GB स्टोरेज वेरियंट अब 79,900 रुपये के बजाय 79,600 रुपये का मिल रहा है। 512GB स्टोरेज वाले टॉप वरियंट की कीमत 99,900 रुपये से घटकर 99,600 रुपये हो गई है।
iPhone 14 Plus (Apple iPhone)
ग्राहकों को iPhone 14 Plus को भी 300 रुपये के प्राइस कट के बाद 79,900 रुपये के बजाय 79,600 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। इसी तरह iPhone 13 की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये से घटकर 59,600 रुपये हो गई है। वहीं, अफॉर्डेबल iPhone SE मॉडल भी ग्राहक 49,900 रुपये के बजाय 47,600 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।
इंतजार करना समझदारी (Apple iPhone)
ऐपल की ओर से इन डिवाइसेज के MRP को कम किया गया है, यानी कि यह लिमिटेड टाइम के लिए आया कोई डिस्काउंट नहीं है और इन मॉडल्स की कीमत दोबारा नहीं बढ़ने वाली। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स और ऐपल स्टोर्स में अतिरिक्त बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज जैसे फायदे मिल रहे हैं। नई कीमत ऐपल इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गई है। हालांकि, iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से एकदम पहले और लॉन्च के बाद और भी ऑफर्स देखने को मिलेंगे।