Friday, March 21, 2025

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज, आशु कुमार गिरी, नोएडा

ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन के पदाधाकारियों और सदस्यों ने डीआरएम ऑफिस नई दिल्ली शाखा ने नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक “पुरानी पेंशन बहाली मांग दिवस” व एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रहे संघर्ष को धार देना प्रदर्शन का उद्देश्य

प्रदर्शन का उद्देश्य भविष्य मे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रहे संघर्ष को धार देना व संगठन द्वारा बनाई गईं रूप रेखा को अमलीजामा पहनाना है। कई वर्षों से ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन न्यू पेंशन स्कीम को लेकर अपनी चिंता जाहिर करती रही हैं ।परंतु आज जब युवा कर्मचारियों की भागीदारी सभी सरकारी क्षेत्रों में बहुत अधिक बढ़ गई है, तब यह चिंता और व्यापक हो गई है । एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा पूरे भारत मैं भ्रमण करते हुए तमाम मंचों से पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकार को चेतावनी दें चुके हैं। एआईआरएफ/ एनआरएमयू के इस साहस से भारतवर्ष की तमाम केंद्रीय व राज्य स्तर की ट्रेड यूनियंस का मनोबल बढ़ा है तथा सभी को एक साथ लेकर राष्ट्रीय ops बहाली संयुक्त संघर्ष संघ का गठन कामरेड शिव गोपाल मिश्र के नेतृत्व में किया गया । इसी क्रम में अभी हाल में एनपीएस के विरोध व पुरानी पेंशन के बहाली के समर्थन में दस फरवरी से 20 फरवरी तक सघन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

जोरदार प्रदर्शन किया

डीआरएम ऑफिस नई दिल्ली शाखा ने नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर शाखा अध्यक्ष कॉम आर के सकलानी की अध्यक्षता में व शाखा सचिव कॉम दिनेश भारद्वाज के संचालन में शाखा अध्यक्ष एस एन टी कॉम सुरेश उपाध्याय व मंडल महिला कन्वेनर कॉम नीना यादव के सहयोग से पुरानी पेंशन बहाली मांग दिवस व एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया।

समर्थन देने का आश्वासन दिया

बैठक में एनआरएमयू के तमाम पदाधिकारियों ,क्रियावादियों युवा साथियों महिला साथियों एवम यात्रियों ने ओ पी एस बहाली को लेकर लड़ी जा रही इस लड़ाई में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles