Khabarwala 24 News Hapur(साहिल अंसारी) : AKP PG College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र उन्नयन एवं कल्याण समिति की अध्यक्षा प्रोफेसर करुणा गुप्ता के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समय-समय पर उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, समिति द्वारा यह कार्य महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके किया जाता है।
अनुशासन के महत्व पर दी जानकारी (AKP PG College)
वाग् देवी की प्रतिमा के समक्ष महाविद्यालय की प्राचार्या एवं प्रवक्ताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। प्रो. करुणा गुप्ता ने समिति के सदस्यों से परिचित कराया तथा समिति के कार्य प्रणाली की विस्तार पूर्वक चर्चा की। वक्ता के रूप में आमंत्रित राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. अमिता शर्मा ने “छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व” विषय पर अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। बाह्य एवं आंतरिक दोनों ही अनुशासन पर उन्होंने बल दिया।
समय प्रबंधन पर दिया व्याख्यान (AKP PG College)
समिति की सदस्या प्रियंका सोनकर ने लक्ष्य निर्धारण एवं अनुशासन पर अपनी बात रखी। डॉ. रश्मि सिंह एवं डॉ. निशू यादव ने समय प्रबंधन पर अपना व्याख्यान दिया। समिति की सदस्या प्रो. मनीला रोहतगी ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया।
छात्राओं को किया प्रेरित (AKP PG College)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करने तथा निष्ठा के साथ उस पर अमल करने के लिए प्रेरित किया। एकाग्रता के लिए उन्होंने योग की जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं तथा प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
