Khabarwala 24 News Hapur: AKP आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “छात्रा उन्नयन एवं कल्याण समिति” की अध्यक्षा प्रोफेसर करुणा गुप्ता के नेतृत्व में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए संगोष्ठी का विषय “करियर किस प्रकार चुने” रखा गया।
छात्राओं को दी अनेक जानकारी (AKP)
वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रोफेसर अरुणा शर्मा ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को करियर से संबंधित अनेकानेक जानकारियां दीं तथा इंटरनेट पर उपलब्ध कई उपयोगी लिंक भी साझा किए।
करियर बनाने के लिए किया प्रोत्साहित (AKP)
प्रोफेसर करुणा गुप्ता ने आई.टी.आई. के विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा अन्य सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। प्रियंका सोनकर ने छात्राओं को बी.एड. तथा अन्य शिक्षण हेतु उपयोगी पाठ्यक्रमों से संबंधित करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उज्जवल भविष्य की कामना की (AKP)
महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को उचित करियर चुनने की सलाह दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
