CLOSE AD

Agra News सुहागरात पर खुली दुल्हन की पोल से घबरा गया पति, पहुंचा कोर्ट, सात साल बाद अदालत से आया फैसला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Agra News Khabarwala24 News Agra: पति पत्नी का विवाद तो आपने बहुत सुने होंगे , लेकिन आपने यह भी सुना है कि पत्नी के किन्नर होने की वजह से पति ने तलाक मांगा होगा । जी हां एेसा ही मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है।

क्या है मामला

सुहागरात पर युवक को पता चला था कि उसकी पत्नी पूर्ण रूप से महिला नहीं है। उसने पत्नी का इलाज भी कराया, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। जिस पर फैसला सुनाया गया और उसकी शादी को शून्य कर दिया गया।

Agra News सुहागरात पर खुली दुल्हन की पोल से घबरा गया पति, पहुंचा कोर्ट, सात साल बाद अदालत से आया फैसला

युवक की सात साल पहले हुई थी शादी

आपको बता दें कि आगरा के एत्माद्दौला थाना इलाके के रहने वाले युवक की शादी 7 साल पहले 27 जनवरी 2016 को हुई थी। शादी के समय घर में हंसी खुशी का माहौल था। सुहागरात पर उसे पता चला कि जिससे उसकी शादी हुई वह पूर्ण रूप से महिला नहीं है। उसके निजी अंग विकसित ही नहीं हैं। इसकी जानकारी होने पर पहले तो युवक काफी परेशान रहा फिर उसने जानकारी लगाई और डॉक्टरों से संपर्क करके पत्नी का इलाज कराया। कई महीनों के इलाज के बाद भी कुछ फायदा नहीं हुआ। साथ ही डॉक्टरोंं ने युवक को कह दिया था कि उसकी पत्नी कभी भी मां नहीं बन सकेगी।

कोर्ट ने सुनाया फैसला

पीड़ित के अनुसार, बदनामी की वजह से उसने पहले तो किसी किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन कुछ समय बाद वकील के माध्यम से परिवार न्यायालय में वाद दाखिल किया। मामले पर सुनवाई हुई.। 7 साल तक अदालत में मुकदमा चलता रहा और अब आकर फैसला हुआ है। फैमिली कोर्ट ने सबूतों के आधार पर तलाक को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने विवाह को शून्य घोषित कर विवाह विच्छेद के आदेश जारी कर दिए हैं।

 

Agra News सुहागरात पर खुली दुल्हन की पोल से घबरा गया पति, पहुंचा कोर्ट, सात साल बाद अदालत से आया फैसला Agra News सुहागरात पर खुली दुल्हन की पोल से घबरा गया पति, पहुंचा कोर्ट, सात साल बाद अदालत से आया फैसला Agra News सुहागरात पर खुली दुल्हन की पोल से घबरा गया पति, पहुंचा कोर्ट, सात साल बाद अदालत से आया फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News