CLOSE AD

Toxic KGF के बाद ‘टॉक्सिक’ फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Toxic KGF ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी की जबरदस्त सक्सेस के बाद सुपरस्टार यश अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए थे। फैंस कयास लगा रहे थे एक्टर कब अपनी फिल्म का टाइटल या टीजर उनके साथ शेयर करेंगे। एक्टर ने अब सभी की बेसब्री पर लगाम लगते हुए फिल्म का टाइटल और टीजर दोनों ऑफिशियली रिलीज कर दिया है। उन्होंने टीजर में बताया है कि उनकी इस अगली फिल्म का नाम ‘यश 19’ की जगह क्या है।

किस नाम से रिलीज हुआ फिल्म का टीजर (Toxic KGF)

चार दिसंबर को यश ने अपनी नई फिल्म की जानकारी फैंस को दी थी। हालांकि, उसमे उन्होंने फिल्म का टाइटल क्या होगा, इसको लेकर सस्पेंस बनाए रखा था। आज 8 दिसंबर को यश ने फैंस की बैचेनी को खत्म करते हुए अपनी अगली फिल्म के टाइटल पर से पर्दा उठा दिया है। उनकी अगली फिल्म का टाइटल होगा ‘टॉक्सिक- अ फेयरी टेल ग्रोन अप’. Toxic अपनी फिल्म का ऑफिशियल टाइटल अनाउंस करने के साथ ही एक्टर ने फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने मुंह में सिगार और सिर पर हैट वाले लुक की झलक देखने को मिली है। इस एक छोटी सी झलक देखकर यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि यश KGF के बाद एक बार फिर खतरनाक अंदाज में भरपूर एक्शन के साथ वापसी करने वाले हैं।

टीजर देख उत्साहित हुए फैंस (Toxic KGF)

वीडियो में ताश के पत्तों वाला जोकर दिखाई देते हैं। साथ ही वीडियो का म्यूजिक बता रहा है कि एक बार फिर से यश पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप जो खोज रहे हैं वह आपको ढूंढ रहा है’ – रूमी.’ सोशल मीडिया पर टॉक्सिक (Toxic)का अनाउंसमेंट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यश के फैंस के साथ तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

किस दिन रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’ (Toxic KGF)

आपको बता दें कि ‘टॉक्सिक’ (Toxic)का निर्देशन मूथोन फेम गीतू मोहनदास ने किया है और यह केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल डिस्प्ले पिक्चर को बदलकर ‘लोडिंग’ कर दिया था। ‘टॉक्सिक’ में यश के साथ अन्य कलाकार कौन होंगे, इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ स्टार साई पल्लवी इस फिल्म में यश के अपोजिट मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं। मेकर्स के अनुसार इस बारे में जल्द घोषणा की जाएगी।

Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन

add
add

Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन Toxic KGF के बाद 'टॉक्सिक' फिल्म में दिखेगा यश का नया अवतार, बढ़ जाएगी टीजर देख धड़कन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News