Khabarwala 24 News Shahjahanpur: UP News यूपी के जनपद शाहजहांपुर के गदियाना में रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मगरमच्छ सिंह पेट्रोल पंप वाली गली में घुस आया। रात करीब दो बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज से मोहल्ले वालों की नींद खुली। लोगों ने घरों से बाहर झांककर देखा तो सड़क पर मगरमच्छ को देखकर दंग रह गए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू में कर लिया।
मगरमच्छ देखने के लिए उमड़ी भीड़ (UP News)
मोहल्ले के निवासी जितिन यादव, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जीवेंद्र वाजपेयी और संजीव अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रस्सी की मदद से मगरमच्छ का मुंह बांधा और उसे पकड़कर एक कार में बंद कर दिया। इसके बाद मगरमच्छ को हयातपुरा स्थित एक आवास पर ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पिंजरे में बंदकर अपने साथ ले गई। इस दौरान मगरमच्छ को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
बाढ़ के कारण बढ़ा जलस्तर (UP News)
स्थानीय लोगों ने बताया कि गदियाना मोहल्ले के आसपास खेत हैं और एक बड़ा नाला भी है, जो गर्रा नदी से जुड़ा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ गर्रा नदी से नाले के रास्ते मोहल्ले में पहुंच गया होगा। हाल ही में बाढ़ के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसके चलते मगरमच्छ जैसे जंगली जीव आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी तिलहर के धन्यौरा गांव में एक मगरमच्छ के गांव में घुसने की घटना सामने आई थी, जहां ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर नदी में छोड़ दिया था।
ग्रामीणों के साहस की कर रहे सराहना (UP News)
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि नदी और नालों की नियमित निगरानी की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आवश्यक कदम उठाएंगे। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी, जहां लोग ग्रामीणों के साहस की सराहना कर रहे हैं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।