Khabarwala 24 News Mainpuri: UP News उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में जीटी रोड हाईवे पर ग्राम नगला ताल के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे के कारण हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा।
क्या है पूरा मामला (UP News)
पुलिस के अनुसार, बेवर से छिबरामऊ की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर कानपुर-आगरा लेन में पहुंच गई। तभी नवीगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9), आर्या (4), और दीपक की बहन सुजाता (50) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के हरीपुर कैथोली गांव के रहने वाले थे और आगरा में अपनी भतीजी काव्या चौहान का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे।
घायल को अस्पताल में कराया रैफर (UP News )
हादसे में दीपक की 11 वर्षीय बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेवर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दूसरा हादसा: पिकअप वैन चालक घायल (UP News)
पहले हादसे के महज 5 मिनट बाद उसी स्थान के पास एक और दुर्घटना हुई। एक पिकअप वैन पीछे से डीसीएम ट्रक में घुस गई, जिसमें पिकअप चालक एहसान गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपने भाई यशपाल के साथ बिहार जा रहा था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे गाड़ी से निकालकर सीएचसी बेवर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस कार्रवाई और जांच (UP News)
मैनपुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हादसे की जांच शुरू कर दी। बेवर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कार के अनियंत्रित होने और तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर शोक की लहर (UP News)
सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर शोक और गुस्से की लहर है। कई यूजर्स ने हाईवे पर सुरक्षा उपायों की कमी और तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसने की मांग की है। एक यूजर ने लिखा, “एक परिवार का सफाया हो गया, प्रशासन को अब सड़क सुरक्षा पर ध्यान देना होगा।” मैनपुरी पुलिस ने भी एक्स पर पोस्ट कर हादसे की जानकारी दी और जांच की बात कही।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।