CLOSE AD

Aamir Khan Mahabharat Movie आमिर खान ‘कृष्ण’ तो 1800 करोड़ी ये एक्टर बनेगा ‘अर्जुन’, ‘महाभारत’ की प्लानिंग सुन हिल जाएंगे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Aamir Khan Mahabharat Movie आमिर खान के कमबैक को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के सालों बाद वो लौट रहे हैं। हाल ही में SITAARE ZAMEEN PAR की रिलीज डेट सामने आई है। जल्द ही ट्रेलर भी आ जाएगा, जिसे भारत-पाकिस्तान टेंशन के चलते पोस्टपोन किया गया है। खैर, अपनी इस फिल्म के साथ ही वो ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर भी चर्चा में हैं।

अपनी इस फिल्म पर बात करते हैं। कुछ वक्त पहले आमिर खान ने बताया था कि उन्हें भगवान कृष्ण का किरदार प्रभावित करता है। वो ‘महाभारत’ में कृष्ण का रोल करेंगे। अब कहा जा रहा है कि उन्हें फिल्म के लिए ‘अर्जुन’ मिल गया है। फिल्म में सुपरस्टार अर्जुन का रोल करने वाले हैं। क्या है पूरी सच्चाई? जानिए…

‘महाभारत’ में कौन बनेगा अर्जुन? (Aamir Khan Mahabharat Movie)

हाल ही में Cinejosh पर एक खबर छपी. इसमें कहा गया कि आमिर खान प्लान कर रहे हैं कि फिल्म में अल्लू अर्जुन को अर्जुन के रोल के लिए कास्ट करें। हाल ही में अल्लू अर्जुन और आमिर खान की मुंबई में मुलाकात भी हुई है, जिसके बाद से ही ऐसी चर्चा है।

हालांकि, ऐसा भी कहा जा रहा है कि आमिर खान से मुलाकात के पीछे एक और बड़ी वजह है। उन्हें एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म में देखा जा सकता है। यही वजह है कि एटली के साथ ही अल्लू अर्जन मुंबई आमिर से मिलने पहुंचे थे। अब दोनों रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, यह तो सिर्फ आमिर ही बता पाएंगे।

भगवान कृष्ण से इंस्पायर्ड आमिर (Aamir Khan Mahabharat Movie)

रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की महाभारत का पार्ट 1 संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे। वहीं आमिर खान प्लान कर रहे हैं कि फिल्म के लिए अलग-अलग इंडस्ट्री के कई एक्टर्स को साथ लाया जाए। यह फिल्म कई पार्ट्स में बनेगी। यह उनका सपना है कि महाभारत बना पाए लेकिन यह काफी मुश्किल है।

साथ ही कहा था कि उन्हें कृष्ण का किरदार काफी प्रभावित करता है। हालांकि, अगर अल्लू अर्जुन वाली खबर में सच्चाई है तो राजामौली के लिए शॉकिंग होगा। दरअसल वो भी महाभारत फिल्म बना रहे हैं. जिसमें एक्टर नानी की एंट्री करवाई गई है। SSMB29 के बाद ही इसपर काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News