CLOSE AD

Jyeshtha Month 2025 Start कब से होगी सबसे बड़े ज्येष्ठ माह की शुरुआत, धन लाभ के लिए करें तुलसी के ये उपाय

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Jyeshtha Month 2025 Start ज्येष्ठ माह साल के सबसे बड़े महीनों में से माना जाता है। इस माह में सूर्य अपने सबसे ताकतवर रूप में होते हैं। वहीं इसी माह में वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, गंगा दशहरा वह निर्जला एकादशी जैसे बड़े व्रत आते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ माह भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं। कहते हैं इस दौरान दान, स्नान व पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में तुलसी के कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति के घर-परिवार में सुख -समृद्धि आती है।

कब शुरू होगा जेष्ठ माह? (Jyeshtha Month 2025 Start)

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस माह ज्येष्ठ माह की शुरुआत होगी। वहीं अगले महीने यानी 11 जून को ज्येष्ठ माह का समापन होगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर लंबे समय से आर्थिक समस्या के जूझ रहे हैं, तो जेठ के महीने में हर रोज तुलसी में जल अर्पण अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही आटे का दीपक बनाकर उस दीपक में घी और हल्की सी हल्दी और दो लौंग मिलाकर तुलसी के पौधे के सामने जरूर जलाएं। ध्यान रहें दीपक का मुख उत्तर दिशा की ओर रखें।

माता लक्ष्मी को करें प्रसन्न (Jyeshtha Month 2025 Start)

ज्येष्ठ माह में पूजा करते समय तुलसी के पौधे में कच्चा दूध और लाल रंग की चुनरी अर्पित करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से साधक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन से हमेशा तिजोरी भरी रहती है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। ऐसे बजरंग बली हनुमान जी की कृपा पाने के लिए 11 तुलसी के पत्तों को तोड़े उसपर भगवान राम का नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती और धन लाभ के योग बनते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News