CLOSE AD

Aishwarya Rai and Hrithik Roshan ऐश्वर्या राय ने ठुकराई थी ऋतिक रोशन की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, आज भी पछताती होंगीं एक्ट्रेस

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Aishwarya Rai and Hrithik Roshan अपने 25 साल से ज्यादा के करियर में हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीता है। कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली ऐश्वर्या बड़े पर्दे पर सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ भी नजर आ चुकीं हैं लेकिन वो ऋतिक की एक फिल्म को ठुकरा भी चुकीं हैं जो बाद में बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आइए जानते हैं कि आखिर ऋतिक की वो फिल्म कौन सी है जिसमें काम करने में ऐश्वर्या राय ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

25 साल पहले रिलीज हुई थी ये पिक्चर (Aishwarya Rai and Hrithik Roshan)

ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन की पहली हीरोइन हो सकती थीं, लेकिन उन्होंने अभिनेता की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को रिजेक्ट कर दिया था। ऋतिक रोशन की इस फिल्म का बजट महज 10 करोड़ रुपये था और ये पिक्चर 25 साल पहले रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से करीब आठ गुना ज्यादा की कमाई की थी।

ऐश्वर्या ने रिजेक्ट की थी ‘कहो ना प्यार है’ (Aishwarya Rai and Hrithik Roshan)

साल 2000 में आई इस पिक्चर से ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। मेकर्स पहले इसमें ऐश्वर्या को लेना चाहते थे। हालांकि उनकी ना के बाद अमीषा पटेल की एंट्री हुईं। ऋतिक के साथ ही अमीषा की भी ये पहली पिक्चर थी। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया और दोनों डेब्यू फिल्म से ही स्टार बन गए थे।

10 करोड़ बजट, कमाई 78 करोड़ रुपये (Aishwarya Rai and Hrithik Roshan)

ऋतिक को उनके पिता और मशहूर डायरेक्टर राकेश रोशन ने बॉलीवुड में लॉन्च किया था। राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी कहो ना प्यार है 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी। इसे बनाने में करीब दस करोड़ रुपये खर्च हुए थे। वहीं भारत में कलेक्शन 44 करोड़ और दुनियाभर में 78 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

इन फिल्मों में नजर आए ऋतिक-ऐश्वर्या (Aishwarya Rai and Hrithik Roshan)

चाहें ऐश्वर्या राय ने ऋतिक की फिल्म कहो ना प्यार है को रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन बाद में ये दोनों स्टार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दिए। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने हर बार पसंद किया है। ऋतिक और ऐश्वर्या ने साथ में ‘धूम 2’, ‘गुजारिश’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News