Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला शिवदयालपुरा में एक मकान से अज्ञात चोर ने 1.91 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोर को पकड़ने का दावा कर रही है।
क्या है पूरा मामला
मोहल्ला शिवदयालपुरा निवासी साबिर अली ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 3 मई 2025 की रात अज्ञात चोर उनके मकान में घुस आए। चोर मकान के ऊपरी कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने 191000 रुपये की नकदी चुरा ली। चोरी के दौरान हुई आहट से साबिर अली के पुत्र की नींद खुल गई। उसने चोर को भागते हुए देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। साबिर ने तुरंत आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को दी सूचना
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि, चोर तब तक फरार हो चुका था। आसपास के लोगों और पुलिस ने चोर की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। साबिर अली ने बताया कि चोरी गई रकम उनकी मेहनत की कमाई थी, जिससे परिवार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
