Khabarwala 24 News New Delhi : Fire in Five-Storey Hotel राजस्थान के अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में गुरुवार को एक दुखद घटना हुई। आज सुबह नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई, जिससे चार लोगों की जान चली गई। होटल में ठहरे जायरीन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक लपटें पूरी इमारत को निगल चुकी थीं। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि चीख-पुकार, जान बचाने की जद्दोजहद और हर तरफ मची अफरा-तफरी में लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने की कोशिशें भी कीं।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची (Fire in Five-Storey Hotel)
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल समारिया ने बताया कि आज सुबह डिग्गी बाजार क्षेत्र के एक होटल में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दम घुटने और जलने के कारण दो पुरुषों, एक महिला और एक बच्चे सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई।
मुश्किलों का सामना करना पड़ा (Fire in Five-Storey Hotel)
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि होटल तक पहुंचने के लिए सड़क बहुत संकरी होने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
महिला ने बच्चे को गोद में फेंका (Fire in Five-Storey Hotel)
होटल में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने एक तेज धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ तुरंत बाहर की ओर भागे। होटल में ठहरे हुए मंगिला कलोसिया नामक एक व्यक्ति ने बताया कि एक महिला ने अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से अपने बच्चे को उनकी गोद में फेंक दिया।
अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी (Fire in Five-Storey Hotel)
महिला ने खुद भी इमारत से कूदने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। उन्होंने यह भी बताया कि एक अन्य व्यक्ति भी खिड़की से कूद गया था और इस दौरान उसके सिर में चोट लग गई। घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।