Fake IAS फर्जी IAS को दबोचा, महिला अधिकारी को बनाया शिकार; जानिए कैसे खुली पोल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hardoi: Fake IAS यूपी के जनपद हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स खुद को IAS बताकर महिला अधिकारी को ही ठगने लगा। शख्स इतनी चालाकी से बात करता था कि महिला अधिकारी को कभी शक ही नहीं हुआ लेकिन एक ट्रांसफर से शख्स की पोल खुल गई और अब वह सलाखों के पीछे है।

क्या है पूरा मामला (Fake IAS)

हरदोई जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती बताकर उन्नाव की एक महिला अधिकारी से दो लाख दस हजार रुपये की ठगी करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स खुद को फर्जी आईएएस बताने वाले शख्स को साइबर सेल टीम और पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रतापगढ़ के देलहपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मुफरीद निवासी हरिकेश पांडेय Shadi.com समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद आईएएस बता कर शादी का प्रस्ताव देता था।

झांसे में फंसाया (Fake IAS)

हरिकेश पांडेय नाम के शख्स ने फोटो अपनी लगाई थी लेकिन नाम अपने दिव्यांग भाई मुकेश कुमार पांडेय का रखा था। इसी बीच उन्नाव जिले में तैनात एक महिला अधिकारी से उसकी बात होने लगी। कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उसकी फोटो देखकर महिला अधिकारी भी आईएएस ही समझने लगी और उसके झांसे में फंसती चली गयी। महिला अधिकारी के परिजनों से भी वह बात करने लगा।

पैसे वापस करने के किया मना

हरिकेश पांडेय ने बताया कि वह हरदोई जिले में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात है। हरिकेश पांडेय ने महिला अधिकारी को झांसा देकर दो लाख दस हजार रुपये भी ठग लिए। इसी बीच उसने बताया कि उसका ट्रांसफर कासगंज हो गया है और फर्जी आदेश बना कर महिला अधिकारी को भी दिखा दिया। महिला अधिकारी ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि लेटर भी फर्जी है। इस शख्स की पहचान भी फर्जी है। बात-विवाद होने पर शख्स ने महिला अधिकारी को धमकी दी और पैसे भी वापस करने से मना कर दिया।

आरोपी को किया गिरफ्तार (Fake IAS)

इसी बीच महिला अधिकारी ने हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मिलकर ठगी की जानकारी दी। महिला अधिकारी के शिकायत पर सायबर सेल में एफआईआर दर्ज कर जांच के बाद कार्यवाही की गई। साइबर थाना पुलिस द्वारा बीएनएस, 66 डी आईटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD