CLOSE AD

Hapur हापुड़ स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने दिल्ली रोड पर औद्योगिक फीडर के लिए एसई का किया घेराव

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बुधवार को दिल्ली रोड पर औद्योगिक फीडर बनवाने के लिए ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल का घेराव किया। उद्यमियों ने एसएसवी इंटर कॉलेज तक औद्योगिक फीडर बनवाने की मांग की। अधीक्षण अभियंता ने समस्या के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

यह उठाई समस्या (Hapur)

एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि दिल्ली रोड पर औद्योगिक फीडर बनना है। जिसके लिए दिल्ली रोड पर बीकानेर तक खंभे लग चुके हैं। जबकि, उद्यमियों की मांग थी कि एसएसवी इंटर कॉलेज तक कार्य हो। इस पर अधीक्षण अभियंता ने फरवरी तक फीडर को चालू कराने की बात कही। साथ ही शीघ्र ही लाइन को एसएसवी इंटर कॉलेज से अपनाघर व अर्जुन नगर तक बिछाने का आश्वासन दिया। उद्यमियों ने मोदीनगर रोड से दिल्ली रोड तक बंद हो चुकी एचटी लाइन न हटने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस बंद लाइन के कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

इन मांगों को भी उठाया (Hapur)

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बरसात होगी। पिछले दिनों जब भी बरसात हुई थी तो आपूर्ति बंद हो गई थी। इसलिए पेड़ों की कटाई पहले ही कराई जाए, जिससे कि उद्यमियों को परेशान न होना पड़े। साथ ही बुनकरों के कनेक्शन पीडी न कराए जाएं।

यह रहे मौजूद (Hapur)

बैठक में सचिव संजय सिहल, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल, विजय कुमार अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, गुफरान अंसारी, शाहिद अंसारी, हिमांशु गोयल, लालू गोयल, रोहित अग्रवाल, साजन गुप्ता, रूबी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

क्या कहते हैं अफसर (Hapur)

ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल का कहना है कि उद्यमियों की समस्याओं को सुना गया है। जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान होगा। बंद हो चुकी विद्युत लाइन को भी एक सप्ताह में उतरवा दिया जाएगा।

Add
Add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News