CLOSE AD

2025 Makar Sankranti दुर्लभ संयोग में मनाई जा रही मकर संक्रांति, स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष विधान, एक क्लिक में नोट करें पूजा सामग्री लिस्ट

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Makar Sankranti सनातन धर्म में मकर संक्रांति को बहुत ही खास माना जाता है जो कि सूर्य को समर्पित दिन होता है इस दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष विधान होता है। मान्यता है कि मकर संक्रांति के पावन दिन सूर्य साधना करने से आरोग्यता का वरदान मिलता है और दुख संकट में कमी आती है। इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं…

मकर संक्रांति पूजा सामग्री (2025 Makar Sankranti)

मकर संक्रांति की पूजा के लिए कलछी काले तिल, गुड़ या काले तिल, दान की जाने वाली खाद्य सामग्री में चावल, दाल, भाजी या खिचड़ी, तिल, तिल के लड्डू, गुड़ आदि शामिल करें। इसके बाद गाय का घी, सप्तधान्य यानी की सात तरह के अनाज या गेंहू, तांबे का बर्तन, लाल चंदन, लाल वस्त्र, लाल पुष्प और फल, दीपक, धूप, कपूर, नैवेद्य, इत्र आदि। इसके बाद भगवान सूर्यदेव की चालीसा, सूर्यदेव की आरती और आदित्य ह्रदय स्तोत्र की पुस्कत।

इस मंत्र से करें सूर्य पूजा (2025 Makar Sankranti)

1. ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः 2. ॐ ऐहि सूर्य सहस्रांशों तेजो राशे जगत्पता, अनुकंपयेम भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:

स्नान दान का मुहूर्त (2025 Makar Sankranti)

आपको बता दें कि मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 9 बजकर 3 मिनट से लेकर 10 बजकर 48 मिनट तक महापुण्य काल में स्नान दान करना शुभ रहेगा। अगर आप इस मुहूर्त में स्नान दान नहीं कर सकते हैं तो पुण्यकाल में सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शाम 5 बजकर 46 मिनट के बीच कभी भी स्नान दान किया जा सकता है।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। ्Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News